UttarPradesh: RLD प्रमुख जयंत चौधरी का श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बड़ा बयान

Share

मथुरा: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले और रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी पर  बड़ा बयान। कृष्ण जन्म भूमि विवाद पर बोले आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने शाही ईदगाह को हटाने की मांग पर  कहा …यह गैर संवैधानिक मांग है ..यहां प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट लागू होता है . अयोध्या जजमेंट के बाद किसी भी धर्म के पवित्र स्थान को बदला नहीं जा सकता …और उस पर सवाल भी नहीं उठा सकता ,जो यथास्थिति है वही बनी रहेगी।

मौर्य द्वारा रामचरितमानस में शूद्रों के अपमान की बात पूछी तो ..

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा मुझे इसकी इतनी जानकारी नहीं है। लेकिन मैं इतनी अपील जरूर करूंगा कि मान्यता अलग-अलग हो सकती हैं। हर एक व्यक्ति को यह सोचना चाहिए कि समाज में कुरीतियां है, वह कब तक चलेगी। जाति तोड़ो के हमने होते हुए देखे हैं ,चौधरी चरण सिंह जी ने ऐसे लोगों को ललकारा और किसान एक हो गए। अपने मूल मुद्दों से भटक कर हम छोटी-छोटी मतभेदों को लेकर पर बैठे हुए हैं।

Jayant Chaudhary

वहीं कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए कहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती भी है। मुझे अपने लोगों के बीच आने का मौका मिला समरसता का कार्यक्रम है उसे आगे बढ़ाया जा रहा है। समाज में जो मतभेद पैदा हो रहा है, उसे दूर करना है। मिलजुल कर संगठन के साथ रहना यह हमारी एकता है, आपस में समन्वय बनाकर रहना चाहिए, भाईचारा और संगठन मजबूत करें।

सामाजिक ताना-बाना बिगड़ा है और छोटी मोटी घटनाएं रोज होती हैं, एससी एसटी के विरुद्ध अपराध होते हैं, लोगों का शोषण हो रहा है ,इन सब चीजों के विरुद्ध एक आंदोलन की शुरुआत की है।

ये भी पढ़े: UttarPradesh: अस्तित्व बचाने यूपी कांग्रेस का नया प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *