रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी-अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

UP

UP

Share

UP : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ समारोह की शुरुआत हो गई, जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। वर्षगांठ समारोह की शुरुआत यजुर्वेद के पाठ से हुई। भगवान की भव्य आरती के बाद भगवान को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।

एक बड़ी प्रेरणा बनेगा

इस अवसर पर रामलला के दरबार को फूलों से सजाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। पीएम ने कहा, मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।

सभी रामभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की सभी रामभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु राम का जीवन मानवता और नैतिकता का अनुपम उदाहरण है 500 साल की प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए, बीते साल पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर पूरे देश में आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण किया।

समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यह भव्य मंदिर सदियों तक देशवासियों की आस्था और आकांक्षा का प्रतीक बना रहेगा। राम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान देने वाले सभी महानुभावों का स्मरण कर उनका आभार व्यक्त करता हूं। मोदी सरकार सांस्कृतिक विरासतों के पुनरोत्थान की दिशा में समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी।

राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह में आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। साथ ही, करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे।

ह भी पढ़ें : सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाकुंभ आने का दिया निमंत्रण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *