सिक्योरिटी हटाए जाने पर संजीव बालियान ने कहा- मुझ पर हमला हुआ तो यूपी सरकार होगी जिम्मेदार

UP
UP : पूर्व सांसद संजीव बालियान ने अपनी सिक्योरिटी हटाए जाने पर कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। संजीव बालियान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि जब पूर्व केंद्रीय मंत्री की नहीं सुनी जाती तो आम कार्यकर्ताओं का क्या हाल होगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सुरक्षा वापस लिए जाने को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। संजीव बालियान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल उठाया। बालियान ने कहा कि जब पूर्व केंद्रीय मंत्री की नहीं सुनी जाती तो आम कार्यकर्ताओं का क्या हाल होगा।
हमारी सुरक्षा हटा दी गई
संजीव बालियान ने कहा कि मेरी जान को खतरा है, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है। जब पूर्व केंद्रीय मंत्री की नहीं सुनी जाती तो आम कार्यकर्ताओं का क्या हाल होगा मंदिर व धर्मशाला की जमीन पर मुजफ्फरनगर में कब्जा किया जाता है। जब गांव वाले इकट्ठे हुए तो हमने पुलिस के ऊपर सवाल खड़ा किया तो हमारी सुरक्षा हटा दी गई। सुरक्षा हमारे लिए कोई बड़ा विषय नहीं है।
फोन सुनना पसंद नहीं करते हैं
संजीव बालियान ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के अधिकारी क्या इतने निरंकुश हो गए कि वही सब कुछ निर्णय लेने लगे। संजीव बालियान ने कहा उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन का जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जो व्यवहार है वह ठीक नहीं है। कार्यकर्ता किसी पार्टी में सरकार बनाते हैं अधिकारी सरकार नहीं बनाते हैं। हमने सीएम को पूरी जानकारी दी है अब निर्णय उनको लेना है। उत्तर प्रदेश के अधिकारी किसी का फोन सुनना पसंद नहीं करते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी
अपनी सिक्योरिटी वापस लिए जाने को लेकर संजीव बालियान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी है संजीव बालियान सीएम योगी को लिखा हैं उन्होंने सीएम योगी को लिखा, “मुजफ्फरनगर पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई है। आप जानते हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी मुझपर जानलेवा हमला हुआ था। अगर भविष्य में मुझ पर हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी। मुझे अपनी चिंता नहीं है। मेरी सुरक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता के हाथ में है, लेकिन एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पुलिस का यह व्यवहार है तो बीजेपी के आम कार्यकर्ता के क्या हाल होंगे।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए इसके कारण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप