Uttar Pradesh

UP: अब सड़क पर कूड़ा फेंका या थूका तो वसूला जाएगा जुर्माना, निर्देश जारी

अब सड़कों पर कूड़ा फेंकना या फिर जहां-तहां थूकना लोगों को भारी पड़ सकता है। ऐसे लोगों के खिलाफ ना सिर्फ चालान की कार्रवाई की जाएगी, बल्कि उन पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा। जुर्माने की राशि ₹100 से शुरू होकर ₹3000 तक वसूली जाएगी। शासन के निर्देश पर 4 मार्च से अभियान शुरू हो रहा है। जिसे लेकर संभल का प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार वातावरण को शुद्ध रखने एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए तमाम लाभकारी योजनाओं को चला रही है। ऐसे में शासन की प्राथमिकता है कि डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन किया जाए और कहीं भी कूड़ा सड़क पर नहीं दिखाई दिया जाए। अगर कहीं भी कूड़ा करकट सड़क पर पड़ा दिखाई देता है या फिर थूका जाता है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में नगर पालिका परिषद संभल के अधिशासी अधिकारी रामपाल ने बताया कि शासन की प्राथमिकता है कि डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन किया जाए। कूड़ा गीला और सूखा अलग-अलग लिया जाए। इसे तीन फेज में रखा गया है पहले फेज में लोगों से अनुरोध किया गया फिर सिविल सोसायटी एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं अब इसका तीसरा फेज 4 मार्च से 31 मार्च तक का है इसमें पेनल्टी दी जाएगी, जो कूड़े को अलग-अलग नहीं देंगे या फिर रोड पर इधर-उधर फेंकेंगे अथवा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लोग कूड़ा नहीं देंगे।

इस पर एक नया शासनादेश आया है। अगर ऐसे लोग कूड़ा फेंकते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माने की कार्रवाई ₹100 से लेकर ₹3000 तक की जाएगी जो अलग-अलग हिसाब से लगाया जाएगा। नाली में कूड़ा फेंकने से लेकर सड़क पर फेंकने तक का जुर्माना वसूला जाएगा। उसमें जुर्माने की वसूली भी की जाएगी और चालान भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर कोई सड़क पर थूकते हुए पाया जाता है तो उस पर ₹200 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि लोगों को इसमें पूरी तरह से सहयोग देना चाहिए। नगर पालिका घर घर कूड़ा उठाने का काम कर रही है लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें।

अगर कूड़ा गाड़ी जा रही है तो लोग उसमें पूरी तरह से सहयोग करें गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा गाड़ियों में ही एकत्र करके डालें। अगर लोग कूड़ा सड़क पर फेंकेंगे तो आसपास का वातावरण दूषित होगा और बीमारिया फैलेंगी। शासन के भी साफ सफाई रखने के सख्त निर्देश हैं। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है कहा है कि पर्यावरण को साफ स्वच्छ रखने के लिए कूड़ा इधर ना फेंके, बल्कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी में ही कूड़ा जमा करें।

ये भी पढ़ें:UP: बरेली के नामचीन आईवीएफ सेंटर पर लगे ठगी के आरोप, यहं पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

Back to top button