UP NEWS : योगी सरकार ने दिवाली पर दिया तोहफा, अब दो दिन होगी छुट्टी

Share

UP NEWS : योगी सरकार ने दिवाली तोहफा दिया है। 31 और 1 नवंबर को दिवाली पर अवकाश होगा। इसी पर ही योगी सरकार ने ऐलान किया है कि शासकीय कार्यालय शनिवार को सामान्य दिनों के अनुसार खुलेगा। आदेश में है कि 1 नवंबर को छुट्टी रहेगी. लेकिन 9 नवंबर को दफ्तर खुले रहेंगे। इसका मतलब है कि दो दिनों की छुट्टी होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि पहले 31 को ही अवकाश था। अब योगी सरकार ने 1 नवंबर को अवकाश का ऐलान किया है। आदेश जारी हो गया है। योगी सरकार के आदेश में है कि 1 नवंबर को छुट्टी रहेगी., लेकिन 9 नवंबर को दफ्तर खुले रहेंगे। 31-10-2024 को दीपावली के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश में दीपावली का पर्व दिनांक 31-10-2024 के साथ-साथ दिनांक 01-11-2024 को भी मनाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त दिनांक 01-11-2024 को भी दीपावली का सार्वजनिक अवकाश निगोशिएबुल इंस्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के अधीन घोषित करने का निर्णय लिया गया है।

अयोध्या की दिवाली

जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या में इस बार दिवाली पर जबरदस्त तैयारी की गई है। अयोध्या में चीनी सामानों से दूरी बनाई गई है। इसका मतलब है कि चीनी समानों की जगह स्वदेशी समानों को बढ़ावा दिया जा रहा है। अयोध्या में हर साल सरयू नदी पर लाखों दिए जलाए जाते हैं। अबकी बार इससे बड़ा आयोजन किया जा रहा है। विशाल दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है। राम लला तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फैसला किया है कि स्थानीय शिल्प को बढ़ावा दिया जाएगा। इसलिए चीनी सामानों की वस्तुओं से दूरी बनाई गई है। सामान पर प्रतिबंध है। वोकल फॉर लोकल पहल को बढ़ावा देने के लिए किया गया है, वहीं दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। इसी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। 10000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

उत्तराखंड : लड़की के लापता होने के बाद टिहरी में तनाव, युवक पर लव जिहाद का आरोप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *