फर्जी मार्कशीट घोटाला मामले में जेएस यूनिवर्सिटी के रजिस्टर कुलाधिपति सहित तीन गिरफ्तार

फर्जी मार्कशीट घोटाला मामले में रजिस्टर कुलाधिपति गिरफ्तार
UP News: यूपी के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में स्थित जेएस यूनिवर्सिटी के चांसलर को विदेश भागने से पहले ही जयपुर एसओजी ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। चांसलर पर आरोप है इन्हीं के आदेश पर यूनिवर्सिटी ने सैकड़ो फर्जी मार्कशीट छात्रों को आवंटित की। इन्हीं फर्जी मार्कशीट के सहारे केवल राजस्थान में ही बहुत से छात्र सरकारी नौकरी भी पा चुके हैं। अब जांच होने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में भी राजस्थान एसओजी द्वारा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और दलाल को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में भर्ती होने वाले छात्रों को फर्जी तरीके से जेएस विश्वविद्यालय द्वारा बैक डेट में मार्कशीट जारी की गई। इस संबंध में जयपुर एसओजी ने जयपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। एसओजी की जांच में सामने आया था कि जे एस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद से ये फर्जी डिग्रियां जारी की गई है। एसओजी ने जांच को आगे बढ़ाया तो फर्जीवाड़ा परत दर परत खुलता चल गया।
विदेश भागने की तैयारी में विश्वविद्यालय के चांसलक
विश्वविद्यालय में स्वीकृत सीटों से कई गुना ज्यादा छात्रों को फर्जी मार्कशीट थमा दी गई थी। स्वीकृत सीटों से ज्यादा छात्र तो केवल राजस्थान के ही निकले। इससे एसओजी का विश्वविद्यालय पर संदेह बढ़ गया। मामले में जयपुर एसओजी ने जांच के बाद पूछताछ शुरू कर दी। सबसे पहले एसओजी ने दलाल अजय भारद्वाज को गिरफ्तार किया और उसके बाद विश्वविद्यालय के रजिस्टर नंदन मिश्र को भी एसओजी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। तभी एसओजी को सूचना मिली कि जीएस विश्वविद्यालय के चांसलक दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश भागने की तैयारी में है। सूचना पर एसओजी ने घेराबंदी कर चांसलक सुकेश यादव को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, सूत्रों की मांने तो कुलपति सुकेश यादव एक प्रतिष्ठित भारतीय अखबार के द्वारा मिलने वाले सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए वियतनाम जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : महोबा में अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई: 12 क्रेशर प्लांट और 25 ट्रकों पर FIR दर्ज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप