UP News छेड़छाड़ को लेकर हुई कहासुनी, जमकर चले लात-घूसे, मामला सोशल मीडिया पर वायरल

UP News There was an altercation over molestation, fierce kicking and punching, the matter went viral on social media.
UP News
अलीगढ़(UP News) थाना अकराबाद क्षेत्र अंतर्गत गांव रोहिना सिंगपुर से महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महज कहासुनी के चलते दंबगों ने महिला की जमकर पिटाई करना शुरु कर दिया था।
यहां पढ़े पूरा मामला
दरअसल गांव में कुछ महिलाओं की दबंगों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस कहासुनी ने ऐसा विक्राल रुप ले लिया कि दबंगों महिलाओं को घर से खींच लिया और फिर जमीन पर गिराकर बेरहमी से मारपीट की है। इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब तक इस मामले में तीन व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने दी जानकारी
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने 3 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं मामले को लेकर सीओ सर्जना सिंह ने कहा कि दूसरे व्यक्ति से बात करने की मना करने को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का प्रकरण संज्ञान में आया है। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसी संबंध में अब तक तीन व्यक्तियों को भी पुलिस हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है। सीओ अर्चना सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मौके पर पुलिस पिकेट लगा दी गई है साथ ही शांति व्यवस्था भी पहले की तरह सामान्य है।
वायरल हो रहा है वीडियो
इस घटना का पूरा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ व्यक्तियों द्वारा जबरन बाल पकड़ते हुए महिला को खींचकर नीचे गिरा दिया गया है। अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
रिपोर्ट: अर्जुन देव वार्ष्णेय, संवाददाता, अलीगढ़
यह भी पढ़े:UP News नमाज पढ़ने के बहाने बुलाया मस्जिद,फिर किया रेप! आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar