सांसद अफजाल अंसारी ने यूपी सरकार को बताया भू माफिया, सीएम पर लगाए गंभीर आरोप

UP News

UP News

Share

UP News : हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं होने पर सांसद अफजाल अंसारी ने योगी सरकार और योगी को जिम्मेदार बताया। भूमि लूटने वाले को भूमाफिया कहते हैं यह जो वर्तमान में तंत्र है, इससे बड़ा कोई भूमि माफिया नहीं है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है। सांसद अफजाल अंसारी ने यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ को भू-माफिया बताया है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व प्रवर्तक की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर पुलिस विभाग और प्रशासन पर भी उन्होंने आरोप लगाया है।

बड़े-बड़े लोग बेनकाब होंगे

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व प्रवर्तक को ईडी ने करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा पुलिस कार्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही बैंक कार्यालय का मुख्य ऑफिस और आरोपी का आवास था लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी। जबकि वह इस आवास में रहता था और 200 किलोमीटर दूर पटना से आकर ईडी ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। कानून के मुताबिक इस मामले की जांच हुई तो बड़े-बड़े लोग बेनकाब होंगे।

कोई सुनवाई नहीं की

अंसारी परिवार को लखनऊ के डाली बाग स्थित कुर्क हुई जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने पर भी अफजाल अंसारी ने बयान दिया है। सांसद अफजाल अंसारी ने उस जमीन को अपना पैतृक जमीन बतलाया उनका दावा है कि उनके पिता ने वह जमीन खरीदी थी और फिर मां के नाम बैनामा कर दिया था। मां ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास और उमर अंसारी के नाम से जमीन का बैनामा किया था। उस जमीन के आसपास जितने लोगों को भी नोटिस दी गई थी, सभी को हाईकोर्ट के द्वारा सुना गया सिर्फ मुख्तार अंसारी का नाम होने की वजह से हाई कोर्ट ने उनके मामले पर कोई सुनवाई नहीं की।

उमर और अब्बास के नाम पर नोटिस भेजा

अफजाल अंसारी ने दावा किया कि एलडीए से नक्शा पास करा कर टावर बनाया गया था। वर्ष 2018 में माता की मौत और 2022 में एलडीए ने नोटिस भेजा था। परिवार के द्वारा इस बात की जानकारी देने पर एलडीए ने उमर और अब्बास के नाम पर नोटिस भेजा था। हाई कोर्ट में एक साल तक सुनवाई न होने पर सुप्रीम कोर्ट गए सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए दो महीने में सुनवाई की बात कही थी उसके बाद भी हाईकोर्ट में कोई सुनवाई नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें : आज के दिन देश में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय युवा दिवस, जानिए क्या है इतिहास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *