UP News उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पर विपक्षियों का वार, जानें क्या है पूरा मामला

up-news-minister-yogendra-upadhyay-on-targer-news-in-hindi
UP News
जम्मू कश्मीर में इस समय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार में शोक की लहर गूंजती हुई दिखाई दे रही है। इसी मामले को लेकर एक वीडियो(UP News) इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहीद कैप्टन शुभम की मां रोती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन इस मामले ने अब सियासी मोड़ पकड़ना शुरु कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश सरकार में केंद्रिय कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कुछ ऐसा किया जिस से वह विपक्ष के निशाने पर आ गए है। दरअसल मंंत्री आगरा में कैप्टन के परिवार के घर पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री जी ने योगी सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का चेक परीजनों को थमाया। इसी दौरान मौजूदा हालात का ध्यान ना करते हुए मंत्री जी के साथ फोटो खिचवाने वालों की शहीद कैप्टन शुभम के घर भीड़ जमना शुरु हो गई। इसे देखते हुए कैप्टन की मां के आंखों से आंसू आना शुरु हो गया था।
मां ने करवाया दर्द का एहसास
मंत्री जी के चेक पकड़ा देने के बाद मां अपने जज्बातों को काबू ना कर सकी। इसी दौरान उन्होने रोते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी मत लगाओ। आपको बता दें कि अपने बेटे के दुख में इस दौरान कैप्टन की मां रोते हुए बेहोश भी हो चुकी थी। वहीं बेहोशी की हालत में भी उनकी जुबान से केवल यही अल्फाज सुनाई दे रहे थे, कि उनके बेटे को कोई बुला कर के लेकर आओ। इन अल्फाज को सुन सभी लोगों के चेहरे में मौन दिखाई दे रहा था। किसी के पास भी इस मामले पर बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ती हुई दिखाई दे रही थी। इतना सब होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री अपनी फोटो क्लिक करवाने में व्यस्त से दिखाई पड़े जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विपक्षी साध रहे निशाना
इस मामले को लेकर विपक्ष की समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के इन मंत्री के खिलाफ पोस्ट करते हुए नाराजगी जाहीर की है। साथ ही माफी मांगने की भी बात कही है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किया गया और कहा कि ‘भाजपाइयों की असंवेदनशीलता पर बोली एक माँ ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’ ! भाजपा सरकार के मंत्री कल ही शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को चेक देने के नाम पर करा रहें फोटोशूट, बिलखती माँ के आंसुओं का अपमान। शहीदों के नाम पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आये भाजपा वाले, शर्मनाक। शहीद के परिवार को अपमानित करने के लिए माफ़ी मांगे मंत्री’
मां गुहार लगा रही मंत्री जी व्यस्त है
शिवसेना के एक प्रवक्ता और कांग्रेस की ओर से प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां मां बदहवास होकर गुहार लगा रही है। और मंत्री जी फोटो सेशन करने में व्यस्त है यह कैसी बेशर्मी है? शहीद परिवार को कैमरे के बिना शांति से शोक मनाने भी नहीं देंगे. हृदयहीन.”
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar