UP News: सोनभद्र में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से तीन की मौत

UP News: Major accident in Sonbhadra, three killed due to collapse of mound.
Share

UP News:

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित अनपरा थाना क्षेत्र के झिंगुरदह हनुमान मंदिर के पास शनिवार को मिट्टी का टीला ढहने से दो महिलाओं समेत चार मजदूर दब गए। इसमे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 
पोताई के लिए मिट्टी निकाल रहे थे

ओबरा थाना क्षेत्र के बैरपुर ग्राम पंचायत के अलग-अलग टोलों से 10-12 लोग पिकअप पर सवार होकर मिट्टी निकालने झिंगुरदह गए थे। सभी घर की पोताई के लिए मिट्टी निकाल रहे थे। इसी दौरान मिट्टी का बड़ा टीला ढह गया। मदरहा टोला निवासी शिवकुमारी उर्फ लोली (35) पत्नी अमेरिका गुर्जर, रामसूरत भारती (35) पुत्र रामप्यारे, रामेश्वरी देवी (50) पत्नी रामकेश्वर भारती और सागरदह टोला निवासी रामजतन गुर्जर (50) पुत्र रामदुलार इसमें दब गए। चीख-पुकार सुनकर साथ आए अन्य लोग उस ओर दौड़े और दबे हुए लोगों को बचाने का प्रयास करने लगे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

घायल व्यक्ति को चिकित्सालय में भर्ती कराया

सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायल युवक रामजतन को सुरक्षित बाहर निकाला। रामजतन का सिर बाहर था, जबकि शरीर अंदर दबा था। उसे डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जेसीबी की मदद से अन्य तीन लोगो को बाहर निकाला गया, मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल की हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ेंं – Bollywood News: मिथुन की बिगड़ी तबीयत की गलत खबर पर भड़के परिवार वाले, बेटे मिमोह ने दी हेल्थ अपडेट

हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Kkhabar App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *