UP News: बेटी को संपत्ति का वारिस बनाने की खातिर बेटे को उतारा मौत के घाट, अब बेटी भी जाएगी जेल

Share

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) से मां की ममता को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। ख़बर है कि एक सौतेली मां ने मासूम बच्चे को बड़ी ही बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, आरोपी ने अपनी सहेली के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। बच्चे की हत्या करने के बाद दोनों ने मिलकर उसके शव को सेफ्टी टैंक में फेंक दिया। बता दें कि आरोपी मां ने क्राईम सीरियल देखकर हत्या करने के तरीके के बारे में सिखा और जुर्म को अंजाम दिया।

कब और कैसे हुआ जुर्म का खुलासा?

यह दुखद घटना गाजियाबाद के मोदीनगर की है। जहां सोमवार यानी (16 अक्टूबर) को गोविंदपुर निवासी राहुल सेन ने शब्द के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। जब पुलिस ने शब्द के घर के आस-पास की सीसीटीवी फोटेज चेक की तो पाया कि गायब होने से पहले वह घर से बाहर नहीं गया था। सिर्फ शब्द की सौतेली मां की सहेली पुनम को घर से बाहर निकालते देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने पुनम से सख़्ती के साथ पूछताछ की। आखिरकार पुनम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शब्द की मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि उसकी सौतेली मां रेखा और वो खुद हैं।

चार महीने से मौत की रच रही थी साजिश

पुनम द्वारा खुलासा किए जाने पर पुलिस ने रेखा और पुनम को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद मौत का कारण पूछने पर आरोपी ने बताया की वह चाहती थी कि उसकी अपनी बेटी परी संपत्ति की अकेली उत्तराधिकारी बने जिसके चलते उसने सौतेले बेटे शब्द को मौत के घाट उतार दिया। पूनम ने पुलिस को बताया कि वे दोनों चार महीने से शब्द की हत्या का प्रयास कर रही थीं। तीन बार नाकाम रहीं। हर बार कोई न कोई ऐन मौके पर आ गया और उन्हें इरादा टालना पड़ा। इस बार मौका मिल गया।

बेटी परी भी मां के साथ जाएगी जेल

रेखा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके बागपत के डालूहेड़ा में उसके मायके में संपर्क किया। वहां से जवाब मिला, ऐसी बेटी से हमारा कोई वास्ता नहीं। मायके से कोई नहीं आया। उधर, बड़े ही गमगीन माहौल में शब्द का दाह संस्कार किया गया। पिता राहुल सेन ने मुखाग्नि दी।

बता दें कि जिस बेटी की खातिर आरोपी रेखा ने शब्द को जान से मारा, वो भी अब अपनी मां के साथ जेल में ही रहेगी।

ये भी पढ़ें: Aligarh: मकान के बंटवारे को लेकर देवरानी ने जेठानी के ऊपर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें