UP NEWS : कांग्रेस की अहम बैठक, यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर होगा मंथन
UP NEWS : उत्तरप्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस की अहम बैठक होगी। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय में होगी। इस बैठक में अजय राय सीटों की संख्या और नाम को लेकर विचार – विमर्श करेंगे क्योंकि कांग्रेस सपा के साथ गठबंधन में है। इस बैठक में सीटों के बंटवारे की मांग उठेगी। वो हाईकमान को भेजा जाएगा। विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक मानी जा रही है।
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस की अहम बैठक होगी। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय में होगी। इस बैठक में 10 विधानसभा सीटो के उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में 10 जिलाअध्यक्ष शामिल होंगे, वहीं इस बैठक में जिलों के प्रभारी भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सीटों की संख्या और नाम को लेकर विचार – विमर्श करेंगे। दरअसल कांग्रेस सपा के साथ गठबंधन में है। ऐसे में कांग्रेस सपा के के साथ तालमेल बैठा कर सीटों की बंटवारा करेगी। इस बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर मांग होगी।
इन सीटों पर उपचुनाव
वो हाईकमान को भेजा जाएगा। सपा और कांग्रेस के हाईकमान निर्णय करेंगे। 10 विधानसभा के उपचुनाव की बात करें तो अयोध्या की मिल्कीपुर, मिर्जापुर की मझवां, मुजफ्फनगर की मीरापुर, संभल की कुंदरकी, मैनपुरी की करहल, कानपुर नगर की शीशामऊ सीट इसके अलावा अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर, गाजियाबाद की गाजियाबाद सदर सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी की सीट शामिल है। इन सीटों की बात करें तो सपा के 5 सीटों पर विधायक रह चुके हैं। भाजपा के तीन सीटों पर विधायक रहे हैं। बाकी बची सीटों पर सहयोगी दलों के विधायक रहे हैं।
UPSC परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछे ये सवाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप