Advertisement

हिन्दी ख़बर की ख़बर का बड़ा असर, गालीबाज BJP नेता उमेश मिश्रा पर FIR दर्ज

FIR lodged against BJP leader Umesh

FIR lodged against BJP leader Umesh

Share
Advertisement

UP News:  सीतापुर में हिन्दी ख़बर की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। BJP नेता उमेश मिश्रा की हनक पर कानून का डंडा चल गया है। आपको बता दें धुरंधर और गालीबाज बीजेपी नेता उमेश मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हिन्दी ख़बर ने बीजेपी नेता की दबंगई की खबर प्रमुखता से चलाई थी। मरीज की मौत भाजपा नेता उमेश मिश्रा की गुंडागर्दी और दंबगई से हुई थी। अस्पताल के रास्ते में ही अपनी गाड़ी छोड़ी थी।

Advertisement

जिस कारण एंबुलेंस आगे नही बढ़ पाई थी और मरीज की मौत हो गई थी। जब मृतक के परिजनों और एंबुलेंस चालक ने विरोध जताया तो भाजपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए खूब गालीगलोच भी की थी। आग बबूला होते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि उस वक्त मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लेकिन वो भी तमाशा देखते रहे। भाजपा नेता ने खुद को रामकिंकर पांडे का भाई बताया था। रामकिंकर पांडे सीतापुर के पिसावा क्षेत्र से ब्लॉक प्रमुख हैं। उमेश मिश्रा ने कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया उन्होंने कहा यहां के डीएम और एसपी भी मेरे इशारों पर नाचते है।

क्या था पूरा मामला

 उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में 1 अप्रैल दिन शनिवार को सुरेश चंद्र निवासी मोहल्ला तरीन पुर नगर कोतवाली क्षेत्र को चेस्ट पेन की समस्या के चलते उपचार के लिए सीतापुर जिला अस्पताल में लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने बताया कि सुरेश को हार्ड अटैक आया है जिसके चलते सुरेश को आनन-फानन में डॉक्टरों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से लखनऊ के लॉरी हॉस्पिटल रेफर किया गया।

जिसके बाद शुरु इसको एंबुलेंस में बिठाया गया लेकिन जिला अस्पताल में ही रास्ते में भाजपा नेता उमेश मिश्रा अपनी वैगन आर कार को रास्ते में खड़े होकर मौके से गायब हो गए जिसके चलते आधे घंटे तक एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पाई और सुरेश एंबुलेंस में ही तड़पते हुए अपना दम तोड़ दिया काफी देर बाद जब कार मालिक भाजपा नेता अपनी कार को लेने आए तो एंबुलेंस चालक और मृतक परिवार ने मामले में विरोध जताया तो भाजपा नेता ने गाली -गलोच की है धमकी दी।  

ये भी पढ़े:UP News: तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म, गिरफ्त में आरोपी किशोर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *