UP NEWS : ‘सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को स्थायी पद देने और…’, योगी कैबिनेट के फैसले पर बोले अखिलेश यादव
UP NEWS : सीएम योगी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में उन्होंने राज्य पुलिस के मुखिया के पद पर नियुक्ति की नई प्रक्रिया के प्रस्ताव को कैबिनेट ने पास किया है। इस प्रस्ताव को समझें तो डीजीपी के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग को नाम भेजना होता है। राज्य सरकार को इसकी जरूरत नहीं होगी। राज्य सरकार ही तय कर सकती है। डीजीपी कार्यकाल की बात करें तो 2 साल है।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को स्थायी पद देने और और उसका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की व्यवस्था बनायी जा रही है। सवाल ये है कि व्यवस्था बनानेवाले ख़ुद 2 साल रहेंगे या नहीं। कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं है।
पंजाब को पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर लाएंगे : तरुनप्रीत सिंह सौंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप