UP News: दहेज लोभियों ने शादी के ढाई माह बाद नवविवाहिता को उतारा मौत के घाट, पड़ताल में जुटी पुलिस

UP News: दहेज लोभियों ने शादी के ढाई माह बाद नवविवाहिता को उतारा मौत के घाट, पड़ताल में जुटी पुलिस
UP News: अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना इलाके में शुक्रवार को एक नवविवाहिता का कमरे में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा. मृतका के मायके वालों ने ससुरराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हैं.
UP News: मायके वालों ने दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में हरदुआगंज सीओ अकमल खान का कहना है कि आज हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला का शव घर में पड़ा हुआ. सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा जांच की गई तो यह पता चला कि इस महिला की शादी ढाई माह पूर्व यहां पर हुई थी. परिजनों का आरोप है कि ससुरराल वालों ने दहेज के लालच में महिला की हत्या कर दी है. महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ़
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप