CM योगी ने बाबा गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

UP News

UP News

Share

UP News : गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सदियों से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को खिचड़ी चढ़ाई।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज पूरे दिन लाखों लोग यहां खिचड़ी चढ़ाएंगे। पर्व और त्योहार सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है। इसकी पवित्रता बनाए रखना भी जरूरी है हम इस बात का भी ध्यान दें कि हमारे मंदिर और तीर्थ स्वच्छ बने रहें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शासन-प्रशासन के साथ सभी स्वयंसेवी संगठन भी व्यवस्था को बनाए रखने में लगे हुए हैं। इस अमृत स्नान के साथ सभी लोग आस्था के साथ मकर संक्रांति के पर्व को मनाएं।

आमजनों को हार्दिक बधाई दी हैं

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सदियों से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंगलवार 14 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई। इसके बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है। इस अवसर पर वे प्रदेशवासियों संतों, देश-प्रदेशवासियों और आमजनों को हार्दिक बधाई दी हैं।

महाकुम्भ में स्नान कर रहे हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां पर महायोगी गुरु गोरखनाथ को लाखों श्रद्धालुजन खिचड़ी चढ़ा रहे हैं। प्रयागराज में इस सदी का पहला महाकुम्भ का पहला स्नान आज लोग कर रहे है। इस महाकुंभ का जो रूप देखने को मिल रहा है वो अकल्पनीय है कल डेढ़ करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। प्रयागराज महाकुम्भ में तीन बजे से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन आस्था की डुबकी संगम में लगा रहे हैं। विदेशी श्रद्धालु भी महाकुम्भ में स्नान कर रहे हैं।

खिचड़ी चढ़ाने का पुण्य प्राप्त हुआ

सीएम योगी ने कहा मकर संक्रांति भारत की पावन परंपरा का ऐसा पर्व है, जो सूर्य देवता को अर्पण का प्रतीक है। पूरी श्रद्धा के साथ लोग इस आयोजन के साथ जुड़ते हैं। मकर संक्रांति को उत्तर-दक्षिण, पूरब- पश्चिम में अलग-अलग नामों से मनाते हैं। ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने का पुण्य प्राप्त हुआ है आज दिनभर लाखों लोग यहां खिचड़ी चढ़ाएंगे।

सुख-समृद्धि की कामना करते हैं

मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि इस बार मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है उन लोगों की बाबा गोरखनाथ में काफी आस्था है। श्रद्धालुओं में कोई 35 साल तो कोई 6-7 साल से खिचड़ी चढ़ा रहा है। सभी श्रद्धालुओं का कहना है कि हर साल की अपेक्षा इस बार महाकुंभ होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक है वे लोग देश-दुनिया और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए इसके कारण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें