UP NEWS : ‘गड्ढों में उछलने का कमरतोड़ अनुभव…’, अखिलेश यादव ने ‘लखनऊ – कानपुर’ के सड़क मार्ग का किया जिक्र

Share

UP NEWS : अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा है। उन्होंने ‘लखनऊ – कानपुर’ के सड़क मार्ग का जिक्र किया। अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि दरअसल गड्ढों में उछलने का कमरतोड़ कटु अनुभव हुआ। जगह-जगह उखड़ी-टूटी सड़क है। इन सबसे यात्रा की गति और सुरक्षा दोनों बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में आज ‘लखनऊ-कानपुर’ के सड़क मार्ग पर चलने का नहीं, दरअसल गड्ढों में उछलने का कमरतोड़ कटु अनुभव हुआ. जगह-जगह उखड़ी-टूटी सड़क है. हर तरफ़ धूल-मिट्टी का ग़ुबार है. वायु-ध्वनि प्रदूषण हर तरफ़ फैला है जिसका जनता के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि जगह-जगह सड़क पर विचरते चौपाये आपकी गाड़ियों के स्वागत में तैनात से खड़े हैं, जिससे सफ़र और दूभर हो जाता है. इन सबसे यात्रा की गति और सुरक्षा दोनों बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. अब सवाल ये उठता है कि ‘लखनऊ-कानपुर’ सड़क मार्ग की इस दुर्दशा और दुर्गति के लिए किसको दोषी माना जाए. क्योंकि इस सड़क को बनाने में तो केंद्र और राज्य दोनों का ही हाथ है या कहिए भ्रष्टाचार में मिलीभगत है।

यह भी पढ़ें : UP : उन्नाव रेप कांड में कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, दो हफ्ते की मिली अंतरिम जमानत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *