UP News : अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, अपराधियों ने कानून-व्यवस्था के बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया

UP New

UP New

Share

UP News : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक बयान के जरिये बीजेपी पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। इसके लिए उन्होंने यूपी के कन्नौज में घटी एक घटना को जरिया बनाया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राज में बड़े-से-बड़े हाथ साफ कर रहे हैं और छोटे भी कम नहीं हैं। वो भी हाथ साफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

बीजेपी पर निशाना साधा

अपराधियों ने बीजेपी सरकार में उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था के बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया है। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कस रहे थे। कन्नौज में एक महिला अपनी बहन की शादी से लौट रही थी कि रास्ते में नकाबपोश महिलाओं ने उसके बैग से जेवरात खाली दिए। अखिलेश ने इसी घटना को आधार बनाकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

दंगों की आग में झोंक रही

इसके पहले, रविवार को जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा था कि जिनकी मंशा अमन-चैन बिगाड़ना है, उनका मकसद विकास नहीं हो सकता है। बीजेपी की सोच विकास विरोधी है। बीजेपी समाज को आपस में लड़ाकर सामाजिक सद्भाव को खराब कर रही है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी प्रदेश को दंगों की आग में झोंक रही है।

जनता के हित में कोई काम नहीं

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि देश और प्रदेश में दस वर्षों से सत्ता पर काबिज बीजेपी ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश में लूट चल रही है। जनता बीजेपी के खिलाफ है। बढ़ते जनाक्रोश से घबराई बीजेपी संविधान और लोकतंत्र विरोधी कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि सत्ता के शीर्ष पदों पर बैठे लोग अराजक तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं। संविधान की शपथ लेने के बाद भी भेदभावपूर्ण ढंग से कार्य कर रहे हैं। अपनी कुर्सी को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश और देश की जनता को धोखा दे रहे है। प्रदेश में विकास कार्य ठप हैं। नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : जयराम रमेश महंगाई पर बोले, “लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही और पीएम मोदी हाइप बनाने…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *