
UP Mango Festival 2025 : देश के कई हिस्सों से आम अब लखनऊ आ रहें हैं. क्योंकि उत्तर प्रदेश में आयोजित होंने जा रहा है तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ जिसका शुभारंभ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में किया हैं. इस खास महोत्सव में देशभर के बागानों से चुनकर लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आमो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिनमें दशहरी, लंगड़ा, आम्रपाली, गवर्जीत और रटोल नामी आम शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों के बावजूद हमारे बागवानों ने तकनीक के जरिए शानदार प्रदर्शन किया है. ढाई से तीन किलो के आमों की किस्में अब वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश की पहचान बन रही है.
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आम महोत्सव
सीएम योगी ने कहा कि इस मोहोत्सव का उद्देश्य केवल स्वाद या प्रदर्शनी का नहीं, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है. लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी और सहारनपुर में चार आधुनिक पैक हाउस बनाए गए हैं, जो किसानों को गुणवत्ता और निर्यात मानकों की जानकारी देते हैं. बता दें कि इस महोत्सव के दौरान दो देशों के लिए आमों की एयर कार्गो शिपमेंट भी रवाना की गई, जिससे यूपी के आमों की अंतरराष्ट्रीय पहचान और भी मजबूत हुई.
सरकार की तकनीक आधारित कृषि नीति
किसानो को मद्दे नजर रखते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब किसान एक नहीं, बल्कि तीन फसलें ले रहे हैं, और मक्का जैसी फसलों से प्रति एकड़ एक लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं. सरकार ने कृषि विज्ञान केंद्र, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, और सब्सिडी के जरिए किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया है. 9 जुलाई 2025 को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आय दोनों में बढ़ोत्तरी होगी.
बागवानों को मिला मंच और सम्मान
साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान संगोष्ठियां, बायर्स-सेलर्स मीट और प्रगतिशील किसानों के अनुभवों का आदान-प्रदान हुआ. सीएम योगी ने बागवानों और निर्यातकों को प्रशस्ति पत्र और पौधे देकर सम्मानित किया, और महोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया. बता दें कि यह महोत्सव केवल आमों का उत्सव नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की कृषि समृद्धि और वैश्विक पहचान का उत्सव बन चुका है.
यह भी पढ़ें:पप्पू यादव ने वोटर लिस्ट संशोधन को किया टारगेट, कई मुद्दों पर उठाए सवाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप