UP: रामपुर में सिरफिरे युवक का खौफ, कई लोगों पर किया चाकू से वार, 1 व्यक्ति की मौत, 3 घायल

UP: रामपुर में सिरफिरे युवक का खौफ, कई लोगों पर किया चाकू से वार, 1 व्यक्ति की मौत, 3 घायल
UP: यूपी के रामपुर के थाना अजीमनगर क्षेत्र के खोद गांव से एक सनसनीखेज वारदात की घटना सामने आई है. जहां पर एक सिरफिरे युवक ने कई लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,
घायलों को इलाज जारी
मिली जानकारी के मुताबिक इस सनसनीखेज वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक 13 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. बता दें कि सिरफिरे युवक द्वारा चाकू से किए हमले में एक बुजुर्ग राजा चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, आरोपी युवक ने उनके पेट में कई चाकू के वार किये. जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर जिला अस्पताल भेजा, और वहीं तीनों घायलों को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल भेजा.
आरोपी हुआ मौके से फरार
अजीम नगर थाना क्षेत्र के खोद इलाके में शनिवार को एक सिरफिरे युवक ने एक किशोर समेत चार लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने इस घटना के सम्बन्ध में बताया कि फिलहाल हमलावर फरार है और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP: अलीगढ़ में तैनात कांस्टेबल ने की खुदखुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप