UP: पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली
UP: झांसी में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के जंगल में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश चोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से 10 लाख रुपए कीमत सोने के जेवरात और कुछ नकदी बरामद हुई है।
UP: पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश राजकुमार उर्फ संतोष प्रजापति मध्य प्रदेश के दतिया का रहने वाला है। पिछले कुछ दिनों से रेलवे कॉलोनी में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आज चोरी के जेवरात पिट्टू बैग में रख कर बेचने की फ्रॉक में जा रहा था। तभी चेकिंग के दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पकड़ा गया बदमाश ने 20 चोरी की घटनाओं करना कबूल किया है। उसके पास से सोने के जेवरात, नकदी, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पिट्टू बैग लेकर निकल रहा था। तभी पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह आगे बढ़कर भागने लगा, संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो भागते हुए जंगल में घुस गया और वहां से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में संदिग्ध के पैर में गोली लगी। पूछताछ में उसने अपना नाम राजकुमार उर्फ संतोष प्रजापति निवासी मध्य प्रदेश दतिया बताया। जब उसके बैग को खोल कर देखा तो उसमें 10 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात रखे मिले। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश अकेला दतिया से ट्रेन में सवार होकर झांसी के रेलवे कॉलोनी में आता था। जिस घर में ताला डाल होता था उसी को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। ज्वेलरी और रुपया चुरा कर ले जाता था। अभी तक इस बदमाश ने 20 चोरी करना कबूल किया है।
रिपोर्ट – अमित सोनी, झांसी, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है मतदान, रखी जा रही है बारीक नजर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप