UP: खाकी की शर्मनाक तस्वीर आई सामने, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान!
UP: बाराबंकी से खाकी की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां पर एक सिपाही नशे में धुत है और लोग उसे सहारा देकर ले जा रहे हैं।
पूरा मामला बाराबंकी के देवा मेला का है। यहां 10 दिनों तक मेला महोत्सव मनाया जाता है। इसको लेकर के देश ही नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं। इसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की जाती है। इसी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सिपाही पुष्पेंद्र सिंह को तैनात किया गया था। ड्यूटी के दौरान सिपाही पुष्पेंद्र सिंह ने इतनी शराब पी ली कि वह नशे में धुत हो गया और उल्टा सीधा बोलने लगा। सिपाही को इतना ज्यादा नशा हो गया कि सिपाही सही से चल भी नहीं पा रहा थ। इसके बाद वर्दी पहने सिपाही को लोगो ने देखा तो कंधे का सहारा देकर उसे गंतव्य तक पहुंचाया।
अब पूरे मामले में सोचने वाली बात यह है कि जिन कंधों पर लोगों की सुरक्षा का भार होता है वही खाकी अब लोगों के कंधे का सहारा ले रही है। फिलहाल सिपाही के नशे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस के अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
रिपोर्ट- आलोक श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें : Accident Case: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप