UP Election 2022: पूर्वांचल में पीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, पश्चिम यूपी से अखिलेश और जयंत का जवाबी हमला

गोरखपुर को पीएम की सौगात
पीएम ने विपक्ष पर कसे तंज
अखिलेश और जयंत का जवाबी हमला
नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी दल अपने कील कांटे दुरूस्त कर तैयारियों में जुटे है. सभी सियासी दल रैली और जनसभा को आयोजित कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है. मंगलवार को बीजेपी की ओर से गोरखपुर में विकास कार्यों को लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. दूसरी ओर, क्रांतिधरा की भूमि मेरठ में सपा और रालोद की रैली आयोजित हुई. रैली में अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंच साझा किया और बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
AIIMS का किया लोकार्पण
बता दे कि, मंगलवार को गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने खाद कारखाना, AIIMS और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर RMRC का लोकार्पण किया. साल 2016 में पीएम ने ही खाद कारखाना और AIIMS की नींव रखी थी. अब उन्होंने खुद अपने हाथों इसे जनता को समर्पित किया है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सपा को निशाने पर लिया और कहा कि यूपी में लाल टोपी वालों को लाल बत्ती की गाड़ी से प्यार है. यह यूपी के लिए रेड अलर्ट है.
लाल टोपी वाले रेड अलर्ट- पीएम
पीएम ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन लाल टोपी वालों ने दूसरे दलों के साथ मिलकर घोटालों के लिए सरकार बनानी है. सपा सरकार में कानून व्यवस्था का प्रदेश में कोई नाम नहीं था. गुंडे माफिया खुलेआम घूम रहे थे. बीजेपी सरकार में गुंडे जेल में हैं और निवेशक लगातार निवेश कर रहे है.
अखिलेश और जयंत का जवाबी हमला
दूसरी ओर, मेरठ में सपा रालोद की रैली में अखिलेश यादव ने पीएम के तंज का जमकर जवाब दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि अब वक्त का आ गया है प्रदेश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. प्रदेश में किसानों के लिए इंकलाब आएगा और बीजेपी का सूरज डूब जाएगा. अखिलेश ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है. बीजेपी शासन में सैंकड़ों किसान शहीद हो गए है. बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा देती है. अब तक भी किसानों की मांग अधूरी है. एक साल से ज्यादा हो गए किसान दिल्ली के ब़ॉर्डरों पर बैठे है.
मेरठ में आयोजित हुई सपा लोकदल की रैली को संबोधित करते हुए रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के ऊपर अत्याचार किया है. प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनते ही शहीद किसानों की याद में शहीद स्मारक बनवाएं जाएंगे. किसानों की कुर्बानी को याद रखा जाएगा.