UP Crime News शिक्षा के मंदिर में भी सुरक्षित नहीं बच्चियां, अध्यापक ने भेजे अश्लील मैसेज
UP Crime News उत्तर प्रदेश स्थित हमीरपुर (Hamirpur) जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। इस तरह की घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि अब शिक्षा के मंदिर में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। ख़बर हैं कि एक स्कूल के अध्यापक पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि अपने ही स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा से एकतरफा मोहब्बत कर बैठा। यह कलयुगी गुरु यही नहीं रुका। इसने छात्र को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे। पीड़ित छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने पीड़िता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
हमीरपुर जिले के एक कस्बा निवासी कक्षा 9वीं की छात्रा कस्बे के ही एक विद्यालय में पढ़ती है। 7 जनवरी की सुबह बाल विद्या मंदिर के शिक्षक/प्रबंधक रोहित कुमार लोधी ने उसे गलत तरीके से मोबाइल पर मैसेज भेजे। जिसमें अश्लीलता भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। जिसके तुरन्त बाद छात्रा ने स्क्रीन-शॉट निकाल लिए और अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी। परिजनों द्वारा अध्यापक रोहित को घर बुलाने पर वो घर पर नहीं आया। आरोपी ने फोन पर परिजनों को धमकी देना शुरु कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी।
छात्रा से कर रहा था अश्लील बातें
बता दें कि स्कूल के अध्यापक रोहित ने पहले छात्रा को अच्छे नम्बर देने का झांसा दिया। जिसके बाद उससे व्हाट्सऐप पर चैट कर अकेले स्कूल आने की बात कही। आरोपी ने युवती को इसके बारे में किसी को बताने से मना किया था। लेकीन छात्रा ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दे दी। जिसके बाद जब परिजनों ने आरोपी टीचर से बात करने की कोशिश की तो आरोपी अध्यापक उल्टा परिजनों को ही धमकी देने लगा। जब परिजनों ने चैट के स्क्रीन शॉट के बारे में बताया तो उसके हाथ पैर फूल गए और वो गलती मना कर रोने लगा।
ये भी पढ़ें: Shukriya Modi Bhaijaan Campaign 15 जनवरी से लखनऊ में शुरू होगा अभियान
चैट्स वायरल करने की दे रहा था धमकी
आरोपी ने पीड़ित छात्रा की चार सहेलियों को फोन कर थाने में रिपोर्ट न कराने की बात कही। उसने धमकी दी कि अगर छात्रा ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तो वह सोशल मीडिया पर सारी चैटिंग वायरल कर देगा। जिसके बाद भी पीड़ित छात्रा ने स्क्रीन शॉट के साथ पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जलालपुर थानाध्यक्ष सभाजीत सिंह पटेल ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
(हमीरपुर से आनंद अवस्थी की रिपोर्ट)
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar