UP Corona Update: कोरोना का कहर लगातार जारी, पिछले 24 घंटे में आए 11 हजार से ज्यादा नए मामले

यूपी: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने यूपी में (UP Corona Update) कोरोना के आकंड़ों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 11,089 नए मामले सामने आए हैं, 543 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है। (UP Active Cases) सक्रिय मामलों की संख्या 44,466 है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 11,089 नए मामले
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कल प्रदेश में (UP Corona Update) 19,86,522 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गईं जिनमें से 5,00,140 डोज़ 15-18 साल के बच्चों को लगाई गई हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में अब तक 13,29,81,915 लोगों को पहली डोज़ दी गई और ये कुल योग्य आबादी का 90.2% है। 13,29,81,915 लोगों में से कल तक 7,99,78,343 लोगों ने दूसरी डोज़ ली।
कल प्रदेश में 19,86,522 लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गईं
उन्होनें कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक कुल 21,29,60,258 डोज़ लगाई जा चुकी हैं। 15-18 साल के बच्चों में अब तक 29,40,921 बच्चों को पहली डोज़ लगाई गई हैं। कल प्रदेश में 59,996 लोगों ने प्रीकॉशन डोज़ ली।
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक कुल 21,29,60,258 डोज़ लगाई
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कल प्रदेश में 2,05,309 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,50,58,609 सैंपल की जांच की जा चुकी है।