विकास और विरासत का समन्वय PM मोदी की पहचान, CM योगी बोले- आकांक्षा के अनुरूप विकास के कार्य

UP
UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ जनता की सेवा, उनकी आकांक्षा के अनुरूप विकास के कार्य हो सकें ये पहली बार देश में देखने को मिला है। विकास और विरासत का अद्भुत समन्वय प्रधानमंत्री मोदी की पहचान है।
UP: सीएम योगी ने कहा कि आज़ादी के 70 वर्षों तक 2014 तक जितने हाईवे थे उससे दोगुना हाईवे का निर्माण पिछले 10 साल मे हुआ, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में AIIMS की संख्या 7 से बढ़कर 22 हो गई है। उन्होने कहा कि विकास और विरासत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान है।
सीएम योगी ने कहा कि 500 साल पुराना इंतजार खत्म करते हुए, रामलला अब अयोध्या में ‘विराजमान’ हैं, आज एक साथ 5 लाख श्रद्धालु यहां आ रहे हैं लेकिन कोई दिक्कत नहीं है, जनता इन मुद्दों पर समर्थन कर रही है और मुझे विश्वास है कि ये समर्थन पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद में बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर सीकरी में सीएम योगी संभालेंगे कमान, चढ़ेगा सियासी पारा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप