UP: अखिलेश बोले, “मेरे मिलने के बाद BJP वालों ने सारस को छीन लिया”

अमेठी में आरिफ और सारस की दोस्ती सुर्खियों में आने के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलने पहुंचे थे। अब वन विभाग ने सारस को समसपुर पक्षी विहार रायबरेली भेज दिया है। इस पर अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, “मेरे मिलने के बाद BJP वालों ने सारस को छीन लिया।
सारस का संरक्षण केंद्र इटावा में बन रहा था। वो भी BJP वाले छीन ले गए। पर्यावरण के लिए बीजेपी वाले कुछ नहीं करेंगे। ये लोग सारस को कैद कर रहे हैं। जो मुख्यमंत्री सदन में झूठ बोलते हो, उनसे क्या उम्मीद करें कि सारस को खुला छोड़ देंगे।”
अखिलेश यादव ने सारस को गाड़ी में ले जाने का एक वीडियो भी ट्वीटर पर पोस्ट किया है। अखिलेश ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है ‘वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गयी, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलानेवालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है।’
राज्य पक्षी सारस के साथ दोस्ती की वजह से अमेठी के आरिफ चर्चा में आए थे और बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनकी इस दोस्ती की मिसाल की तारीफ की थी।
सारस और आरिफ की दोस्ती
जामो ब्लाक के जोधनपुर मडंका गांव के रहने वाले आरिफ के साथ उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस दोस्त बनकर रहता था और करीब एक माह पूर्व सारस और आरिफ की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आई थी। जिसके बाद खुद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरिफ के घर पहुंचकर उनके दोस्ती की मिसाल को सराहा था और आरिफ की तारीफ की थी, लेकिन अब ये दोस्ती टूट गई है। अमेठी वन विभाग की टीम और समसपुर पक्षी विहार रायबरेली की टीम की मौजूदगी में सारस को सुरक्षात्मक उपाय के साथ उसके प्राकृतिक वास स्थल के लिए छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें: Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली से लेकर अफगानिस्तान तक हिली धरती, कई सेकेंड तक लगे झटके