UP: नगर निगम की सभी 17 सीटों पर अखिलेश ने घोषित किए मेयर उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट?

UP Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव के लिए सभी सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर दिया है। पार्टी की ओर से बुधवार इसकी सूची जारी कर दी गई है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को इसकी सूची जारी की। सपा के इस फैसले के बाद स्पष्ट हो गया है कि गठबंधन के साथियों को पार्टी ने मेयर पद के लिए एक भी सीट नहीं दी है।
सपा ने आगरा मेयर सीट से जूही प्रकाश जाटव, झांसी सीट से सतीश जतारिया, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरुर फातिमा, सहारनपुर से नूर हसन मलिक, मेरठ से सीमा प्रधान, लखनऊ से वंदना मिश्रा, कानपुर से वंदना वायपेयी और गाजियाबाद से पूनम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा पार्टी ने पीएम मोदी को गढ़ वाराणसी में ओपी सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
इन्हें भी मिला टिकट
अखिलेश यादव ने अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्ला खां, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, मुरादाबाद से सैय्यद रईस उद्दीन, बरेली से संजीव सक्सेना, गोरखपुर से काजल निषाद, अयोध्या से आशीष पांडेय और मथुरा-वृंदावन सीट से तुलसी राम शर्मा को सपा का मेयर प्रत्याशी बनाया है। खास बात ये है कि सपा ने मेयर पद के लिए किसी भी यादव को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। जबकि दूसरी ओर चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
ये भी पढ़ें: भारत अब दुनिया में सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश, चीन को पछाड़ा: UN Report