UP: 04 नवसृजित जिले के गोंड जाति को ST वर्ग में शामिल होने पर बोले केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह

Share

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंगलवार को भदोही पहुंचे, वह भदोही समेत प्रदेश के 4 जिलों के गौंड समाज को आदिवासी/जनजाति वर्ग (एसटी) का दर्जा दिए जाने पर आयोजित “जनजाति धन्यवाद जनसभा” कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने गोंड समाज के लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। 

पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि, अडानी मामले में राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं। वह सदन नही चलने देते, व्यवधान डालते हैं। इससे जनता का पैसा बर्बाद होता है।

लेकिन राहुल गांधी को इससे मतलब नही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का स्वभाव ही हैं व्यवधान डालना। उन्होंने कहा कि गोंड समुदाय को एसटी (ST) में शामिल करने से उनके चातुर्दिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

रिपोर्ट – रामकृष्ण पांडे

ये भी पढ़ें:UP: मस्जिद में हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें