Unnao Rape Case: उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर रिहा

पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर
उन्नाव रेप केस के आरोपी बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अब रिहा कर दिया गया है. पूर्व विधायक को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रिहा कर दिया है. दरअसल, पूर्व विधायक को रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में रिहा किया है. बता दे कि, मामला साल 2019 में सामने आया था. जब उन्नाव रेप पीड़िता रायबरेली जा रही थी. पीछे से अचानक वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें लड़की दो मौसी और वकील के साथ यात्रा कर रही थी.
पूर्व विधायक पर था रेप पीड़िता का एक्सीडेंट कराने का आरोप
बता दे कि हादस में पीड़िता की एक मौसी की मौके पर मौत हो गई थी. रेप पीड़िता और उसका वकील बुरी तरह से घायल हो गया था. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि आरोपी पूर्व विधायक के खिलाफ कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिला है. अदालत चार अन्य आरोपियों का फैसला 21 दिसंबर को सुनाएगी.
रेप केस में उम्रकैद काट रहे पूर्व विधायक
उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने धारा 376 और पॉक्सो के सेक्शन 6 के तहत दोषी ठहराया था. रेप के साथ-साथ पीड़िता के परिवार के तीन लोगों की हत्या कराने का आरोप भी पूर्व विधायक पर था. बाद में रेप पीड़िता का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें पीड़िता के पिता भी शामिल थे. जिसमें सेंगर को आरोपी बनाया गया था.