United States: लेविस्टन में 22 लोगों की जान लेने वाले आरोपी का मिला शव

United States: अमेरिका के लेविस्टन शहर में बुधवार देर रात एक सदिंग्ध व्यक्ति ने अधाधुंध फायरिंग की जिसमें 22 लोगों को मौत हो गई थी साथ ही 50 से ज्यादा लोगो घायल बताए जा रहे थे। तभी से सुरक्षा अधिकारी हमलावर को ढूंढ रहे थे। लेकिन अब ये ख़बर सामने आई है कि हमलवार मारा गया है।
आठ मील दूर जंगल में मिला
मीडिया रिपोर्ट के माने तो हमलावर 40 साल के रॉबर्ट कार्ड का शव लेविस्टन से करीब आठ मील दूर जंगल में मिला है। शव एक रीसाइक्लिंग सेंटर के पास पाया गया, जहां से उसे हाल ही में निकाल दिया गया था। सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस को शक है कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद खुदको गोली मारी है।
बुधवार जब हमला किया गया था उसके बाद ही हमलावर को एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। और सदिंग्ध की पहचान करने के लिए जनता से मदद की अपील की थी। घटना के बाद संदिग्ध हमलावर फरार था, जिसकी तलाश की जा रही थी। दो दिन बाद सुरक्षा अधिकारियों को आरोपी मरा हुआ मिला।
ये भी पढ़ें:Defamation Case: BJP नेता किरीट सोमैया पहुंचे मुम्बई HC, छवि धूमिल करने का लगा रहे आरोप