झांसी के मऊरानीपुर में अमित शाह, बोले- ‘अखिलेश जी’ ने 5 साल में गुंडों और माफियाओं से गरीबों की जमीन कब्जाई

Amit Shah in Jhansi
Share

झांसी: झांसी (Jhansi) के मऊरानीपुर (Mauranipur) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा (Union Home Minister Amit Shah in Jhansi) इन पार्टियों में लोकतंत्र को बढ़ाने की कोई ललक नहीं है। ये परिवारवाद पार्टियां देश और दुनिया के लोकतंत्र पर धब्बा है। ये पार्टियां उत्तर प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती है। ये कांग्रेस पार्टी है पहले जवाहर लाल नेहरू, फिर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, क्या ये लोग देश का भला कर सकते हैं?

ये परिवारवाद पार्टियां देश और दुनिया के लोकतंत्र पर धब्बा

अमित शाह (Amit Shah) बोले 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश और ग़रीबों की ज़मीन को अखिलेश यादव के गुडों ने कब्जाई। योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर खाली करवा दिया। अखिलेश यादव ने 5 सालों में अपने परिवार के 45 सदस्यों को अलग-अलग पद पर बैठाने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर में भेजने का काम किया है।

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह (Amit Shah) ने कहा एक समाजवादी इत्र वाले के पास से ढेरों नोटों की गड्डी मिली है। अखिलेश जी कहने लगे की प्रधानमंत्री मोदी जी ने रेड क्यों कराई। अखिलेश जी, अगर टैक्स नहीं भरा हो तो रेड तो होगी ही। आपका इस इत्र वाले से आखिर रिश्ता क्या है? बुंदेलों के पास मेहनतकश युवा हैं, विशाल भूमि है। लेकिन पानी और बिजली नहीं थी। मोदी जी औऱ सीएम योगी जी ने बुंदेलखंड के पानी के संकट को अच्छे से समझा है। हम ढेर सारी योजनाएं लाएं हैं, जिससे यहां पानी का संकट समाप्त हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *