UNGA : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से पाकिस्तान को दिया जवाब, कहा – ‘सीमा पार आतंकवाद की नीति…’

Share

UNGA : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवाद के लिए जाना जाता है, लेकिन पाकिस्तान कभी भी कामयाब नहीं होगा. शांति और विकास साथ-साथ चलते हैं।

एस जयशंकर ने कहा कि आतंक के हर रूप का विरोध होना चाहिए और पाकिस्तान को एक्सपोज किया जाए. पाकिस्तान की आतंक नीति किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगी. हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवाद के लिए जाना जाता है लेकिन पाकिस्तान कभी भी कामयाब नहीं होगा. शांति और विकास साथ-साथ चलते हैं। हम 79वीं यूएनजीए की थीम ‘किसी को पीछे न छोड़ने’ का दृढ़ता से समर्थन करते हैं। कोविड महामारी के कहर से दुनिया अभी भी उबर नहीं पाई है. रूस-यूक्रेन युद्ध अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है।

पाकिस्तान के अवैध रूप से कब्जाए गए…भारतीय क्षेत्र को

एस जयशंकर ने कहा कि हमने कल इसी मंच से कुछ विचित्र बातें सुनीं. मैं भारत की स्थिति को बहुत स्पष्ट कर देना चाहता हूं। पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी और उसे दंड से बचने की कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए. इसके विपरीत, कार्रवाई के निश्चित रूप से परिणाम होंगे. हमारे बीच हल किया जाने वाला मुद्दा केवल पाकिस्तान के अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है। एक मुश्किल दौर में हम सभी यहां जमा हुए हैं।

ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *