मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया जिससे आपका अपने खूनी रिश्ते पर से ही भरोसा करना मुश्किल (Meerut Crime News) हो जाएगा। मेरठ में तीन सगे चाचाओं ने अपने 21 साल के भतीजे को बीच सड़क पर बेरहमी से मार डाला। भतीजे को चाकू से मारने के बाद आरोपी घटनास्थल से भागने में कामयाब भी हो गए। आरोपी चाचाओं ने अपने भतीजे को 160 गज की मार्केट और 100 गज के मकान पर कब्जे को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया।
मेरठ में प्रॉपर्टी विवाद में चाचा ने की भतीजे की हत्या
21 साल के साजिद की हत्या को लेकर नए-नए खुलासे होते जा रहे है। आपको बता दें कि बेरहम चाचाओं ने अपने भतीजे को इतना बेरहमी से मारा कि जब तक वह मर नहीं गया तब तक उसके पेट में वह चाकू गोदते रहे। बीच सड़क पर हुई यह वारदात पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मौके से फरार आरोपी चाचा
बता दें कि रविवार दोपहर लिसाड़ी गेट थाना इलाके में कबाड़ का काम करने वाला साजिद इत्तेफाक नगर की एक मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहा था। इसी बीच जब वह ब्रह्मपुरी थाना के तारापुरी इलाके की सड़क पर पहुंचा, तभी अंजुम पैलेस के पास उसके तीनों चाचाओं शहजाद, नौशाद और जावेद ने दौड़कर भतीजे को जमीन पर गिरा दिया और एक चाचा ने हाथ तो दूसरे ने पैर पकड़ लिए जबकि तीसरा चाचा साजिद की छाती पर लगातार चाकू से गोदता रहा। इस बीच सड़क पर जाते लोग मूक दर्शक बने रहे।
सड़क पर गुजरते लोग बने रहे मूक दर्शक
इस वारदात में साजिद के शरीर में चाकू घोंपे जाने से जब उसकी चीखें निकलने लगीं और वह बुरी तरह तड़पने लगा। इस दौरान सड़क पर गुजरते तमाम लोग ने हमलावरों को रोकने की हिम्मत तक नहीं की। यहां तक उस सड़क पर आसपास कोई दिखाई भी नहीं दिया। चाकू के लगातार वार से साजिद को लहूलुहान करने के बाद जब आरोपी जाने लगे, उसके बाद भतीजे को जिंदा देख वापस लौटकर चाचा फिर से चाकू साजिद की कमर में घोप देता है और लगातार वार करते हुए उसी धारदार हथियार से साजिद की गर्दन रेत देता है।
राहगीरों ने बचाव किया होता तो बच जाती साजिद की जान: एसपी सिटी
इस वारदात (Meerut Crime News) को लेकर मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि हमले में बुरी तरह जख्मी साजिद की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अगर स्थानीय लोगों ने और राहगीरों ने कोई बचाव किया होता तो यह घटना नहीं होती और शायद साजिद की जान बच जाती। अभी पुलिस को शुरुआती पड़ताल में प्लॉट के विवाद की जानकारी लगी है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
युवक की चाचा ने की चाकूओं से गोदकर हत्या।
बीच सडक पर लाईव हत्या से मची सनसनी।
प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे पर चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट।
युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत परिजनों में युवक की हत्या पर मचा कोहराम।
हत्यारा चाचा मौके से हुआ फरार।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
युवक की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप।
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के घंटे वाली गली का मामला।