Advertisement

Uttarakhand: दिल्ली में रोड शो करेंगे CM धामी, हजारों करोड़ के एमओयू भी होंगे साइन

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई दिल्ली में इन्वेस्टर्स समिट के लिए रोड शो करेंगे। कल शाम को, उन्होंने दिल्ली का रवाना होने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड में डिसेम्बर के पहले हफ्ते में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संदर्भ में, मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से बातचीत की है और वे दिल्ली में एक रोड शो का आयोजन कर रहे हैं। यह शो के दौरान दिल्ली के महत्वपूर्ण उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने दिल्ली के बड़े उद्योगपतियों को उत्तराखंड में होने वाले इन्वेस्टर समिट में भाग लेने के लिए निमंत्रण भी दिया है।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली में लगभग 20000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की जा सकती है। यह रोड शो और इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपतियों को मिलकर दिल्ली के बाड़े उद्योगपतियों से मिलाने का भी अवसर प्रदान करेगा।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री धामी के द्वारा सिंगापुर और ताईवान के दौरे का आयोजन टल गया है। उन्हें दिल्ली रवाना होने की जगह उत्तराखंड में होने वाले मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने का निर्णय लिया गया है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

इसके बाद, मुख्यमंत्री धामी 15 अक्टूबर को दुबई में एक रोड शो का आयोजन करेंगे, जहां वे बड़े उद्योगपतियों से मिलेंगे, इन्वेस्टर समिट के लिए निमंत्रण देंगे, और एमओयू के एग्रीमेंट्स को साइन करेंगे।

ये भी पढ़ें: Godrej Group: 126 साल बाद गोदरेज ग्रुप का होने जा रहा बंटवारा, ग्रुप की 5 लिस्टेड कंपनियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें