Advertisement

UP: 24 घंटे से बत्ती गुल, सड़कों पर उतरे गुस्साए लोग

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में चल रही विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मुजफ्फरनगर जनपद के कई हिस्सों में 24 घंटे से लाइट नहीं आई। इसको लेकर गुस्साए लोग सड़कों पर निकल आए। दरअसल नगर के रुड़की रोड स्थित रुड़की चुंगी बिजली घर क्षेत्र की बिजली गुरुवार रात से गायब बताई जा रही है। जिसके चलते 24 घंटे बाद भी लाइट ना आने पर क्षेत्रीय लोग की भीड़ बिजली घर पर पहुँच गई लेकिन यहां के बिजली घर पर कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिला। जिसके चलते लोगों ने बिजली की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

Advertisement

जिसकी सूचना पर एसडीएम सदर परमानंद झा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से भीड़ को समझाते हुए जल्द ही बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ। आपको बता दें कि इस बिजलीघर क्षेत्र में दीधाहेडी, बाननगर, मिमलाना और आसपास की कई कॉलोनियां आती है जिनकी पिछले 24 घंटों से विद्युत सप्लाई बंद है।

एसडीएम ने दी जानकारी

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि मुझे रात में करीब 9 बजे ये सूचना गांव दीदाहेड़ी के प्रधान से मिली थी कि समस्या है और कल रात 12 बजे से ही शटडाउन है। प्रकरण का संज्ञान होते ही हम लोग स्वयं यहां आये हैं और कोई यहां मौजूद ना होने के कारण हमने अपनी गाड़ी भेजी है और कंट्रोल रूम से हम एक व्यवस्था कर रहे है, कर्मचारी यहां पर आ जायेंगे और हमें पूरा विश्वास है यहां जो विद्युत् आपूर्ति है वो फिर बहाल कराएंगे। इसमें सुसंगत कार्यवाही होंगी, अभी ये जानकारी मिली है की विनीत नाम का यहां पर कोई शख्य था, जो दवाई लेने के लिए गया है अभी अस्पताल में और हो सकता है कि वो तब तक आ जाये। हम पूरी कोशिश कर रहे है विद्युत् आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रूप से व्यवस्थित हो जाये।

स्थानिय लोगों की आपबीती

दीधाहेड़ी से मोहम्मद हसरत ने बताया कि ना ही तो पशुओं का चारा कट रहा है, ना ही कोई पानी की सुविधा, गांव मे लाइट नहीं जा रही 24 घंटे से ऊपर हो गए, कोई लाइट की सुविधा नहीं है। हम बिजली घर पर आये तो कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं है, डेढ़ से दो घंटे हो गए हमें यहां पड़े हुए लेकिन अभी तक कोई सुविधा नहीं मिली है।

एसडीएम साहब भी आ गए, हमारे एसपी साहब भी है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। इसमें दीदाहेड़ी, बाननगर, मिमलाना, और आस- पास की कालोनी है जनकपुरी, एकताविहार, मदीनाकालोनी, इंद्राकालोनी ये आस-पास क मोहल्ले है। आश्वासन तो ये ही है की जो हड़ताल पर बैठे हुए बिजली के कर्मचारी है वो अब तक यहां पहुंचे नहीं, प्रशासन हमारी पूरी सहायता कर रहा है लेकिन अब तक कोई कर्मचारी नहीं आया। हम ये ही चाह रहे है की बिजली का समाधान हो जाए, लाइट आ जाए और पशुओं कों पानी मिल जाए, सोने मे दिक्क़त हो रही है, बच्चे परेशान हो रहे है।

(मुजफ्फरनगर से अमित की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: महासचिव चंपत राय राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें साझा कर कहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *