Bahraich Violence : प्रियंका गांधी की अपील, कहा – ‘शांति बनाए रखें’

Share

Bahraich Violence : बहराइच में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंसा की खबरें आ रही हैं। भीड़ ने कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की। ऐसे में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी पर ही प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें।

प्रियंका गांधी ने कहा कि बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें।

यहां से शुरू हुआ बवाल

शहर में अन्य विसर्जन यात्राएं भी रोक दी गई थीं। अस्पताल चौराहे के पास ही मूर्तियां खड़ी कर दी गईं थीं। घटना के मद्देजनर कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पीएसी को भी मौके पर बुलाया गया. हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि जब यात्रा निकल रही थी। तो दो समुदाय आमने – सामने हो गए। डीजे बजाने को लेकर बवाल शुरू हुआ था। कुछ ही देर में दोनों समुदायों में झड़प शुरू हो गई। छतों से पथराव होने लगा। फायरिंग भी शुरू हो गई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति की राम गोपाल मिश्रा के नाम के पहचान हुई है। इस दौरान तोड़ फोड़ और आगजनी हुई। सीएम योगी नजर बनाए हुए हैं।

Bihar : विजयदशमी के झंडा जुलूस में शामिल हाथी बेकाबू, एक किसान की गर्दन तोड़ी, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *