Advertisement

ट्विटर ने दी मेटा को लीगल एक्शन की धमकी, मेटा थ्रेड्स के खिलाफ ट्विटर जाएगा कोर्ट…

मेटा थ्रेड्स के खिलाफ ट्विटर जाएगा कोर्ट

मेटा थ्रेड्स के खिलाफ ट्विटर जाएगा कोर्ट

Share
Advertisement

मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार रात करीब 11.30 बजे 100 देशों में ट्विटर जैसा ऐप थ्रेड्स लॉन्च किया है और इसी के साथ 24 घंटे में 7 करोड़ लोग इससे जुड़ गए। मेटा की नई माइक्रो ब्लागिंग साइट Threads की लॉन्चिंग के साथ ही बढ़ती लोकप्रियता देख कर ट्विटर के मालिक एलन मस्क भड़क गए हैं। लॉन्चिंग के एक दिन बाद ही ट्विटर ने इसे कानूनी नोटिस थमा दिया। साथ ही ट्विटर ने दावा किया कि उसके पूर्व कर्मचारियों के पास कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन का एक्सेस था। इसी का फायदा उठाकर मेटा ने स्टेट एंड फेडरल लॉ दोनों का उल्लंघन करते हुए ट्विटर का कॉपीकैट’ ऐप बनाया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि ‘कॉम्पिटिशन ठीक है, चीटिंग नहीं।

Advertisement

आपको बता दें अरबपति व्यवसायी एलन मस्क के वकील एलेक्स स्पाइरो ने Meta के CEO मार्क ज़करबर्ग को खत लिखा है, और उन पर ‘ट्विटर के व्यापारिक गुरों और अन्य बौद्धिक संपदा के गैरकानूनी दुरुपयोग’ का आरोप लगाया है। यह खत सबसे पहले समाचारपत्र ‘सेमाफ़ोर’ द्वारा प्रकाशित किया गया।

खत में Meta पर ट्विटर के दर्जनों पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखने का आरोप लगाया गया, जिनकी ‘Twitter के व्यापारिक गुरों और अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी तक पहुंच थी और अब भी है…’

एलेक्स स्पाइरो ने खत में लिखा, “Twitter का इरादा अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों को सख्ती से कायम रखने का है, और मांग करता है कि Meta ट्विटर के व्यापारिक गुरों या अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी का उपयोग बंद करने के लिए तत्काल कदम उठाए…”

मेटा का जवाब –

तो वहीं, मेटा ने ट्विटर के आरोपों को खारिज किया है। मेटा के कम्युनिकेशन डॉयरेक्टर एंडी स्टोन ने थ्रेड्स पोस्ट के जरिए लिखा,’थ्रेड्स इंजीनियरिंग टीम में ट्विटर का कोई भी पूर्व कर्मचारी नहीं है।’ Threads को बुधवार रात करीब 11.30 बजे 100 देशों में लॉन्च किया गया था। 16 घंटे में 3 करोड़ यूजर ने जुड़कर खलबली मचा दी हैं। बता दें कि Threads एक टेक्सट बेस्ड प्लेटफॉर्म है। इस पर 500 कैरेक्टर तक लंबे थ्रेड्स पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं। लिंक, फोटो और वीडियो भी शेयर किए जा सकते हैं। वीडियो 5 मिनट तक लंबे हो सकते हैं।

ये भी पढ़े: 74 साल की नौकरी में नहीं ली एक भी छुट्टी, 90 की उम्र में रिटायर हुई महिला!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *