Advertisement

‘कल पीएम मोदी की रैली में गए तो…’, कश्मीर के लोगों को आ रहे धमकी भरे फोन कॉल्स

Threatening Phone calls

Threatening Phone calls

Share
Advertisement

Threatening Phone calls: गुरुवार को पीएम मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले वहां के स्थानीय निवासियों को धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। इन फोन कॉल्स में मोदी की रैली में शामिल न होने की धमकी दी जा रही है। इंटरनेशल नंबर्स से आ रहे इन फोन कॉल्स के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम का पहला दौरा

ज्ञात हो कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी गुरुवार को पहली बार कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। वह इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ वहां के लोगों को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं। पीएम श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं कृषि अर्थव्यवस्था के लिए तकरीबन पांच हजार करोड़ की योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें “स्वदेश दर्शन” और “प्रशाद” (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन ड्राइव) योजनाओं के अंतर्गत 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की पर्यटन क्षेत्र संबंधी राष्ट्रव्यापी परियोजनाएं हैं।

पीएम इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

इस दौरान चुनौती-आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना के अंतर्गत चयनित पर्यटन स्थलों की घोषणा करना, “देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल” और “चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा” अभियान भी पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया जाएगा. इस दौरान पीएम जम्मू-कश्मीर में तकरीबन हजार नव-नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देंगे। केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे.

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सिक्योरिटी

बताया गया कि पीएम की रैली का बहिष्कार करने के लिए इंटरनेशनल नंबर से कॉल किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों को इंटरनेशनल फोन नंबर्स से कॉल आ रही हैं. इन कॉल्स में लोगों को पीएम की रैली से दूर रहने की धमकी दी जा रही है।इस मामले में सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं एक अनुमान के मुताबिक रैली में दो लाख लोग जुट सकते हैं। इसके लिए जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सम्राट की लालू को दो टूक, परिवार वाले बयान पर दिया ये जवाब…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *