Advertisement

94 प्रतिशत अंक पाकर फेल हो गई ये छात्रा, सीएम से लगाई गुहार

Share
Advertisement

आज यानी मंगलवार (25 अप्रैल) को यूपी बोर्ड ने आज दोपहर 1.30 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। इसके साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। रिजल्ट सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया है।

Advertisement

यहां एक छात्रा 94 प्रतिशत अंक लाने के बाद भी फेल हो गई। इसे अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है। इस लापरवाही से हाईस्कूल की छात्रा का भविष्य दांव पर लगा गया।

94 प्रतिशत लाने के बाद भी फेल

अमेठी कस्बे के श्री शिव प्रताप इंटर कालेज में हाई स्कूल की छात्रा भावना वर्मा 94 प्रतिशत अंक पाकर फेल गई। यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 402 नंबर प्राप्त हुए जबकि प्रेक्टिकल के 180 अंकों की जगह सिंर्फ 18 अंक ही जोड़े गए। अगर छात्रा के 180 अंक जुड़ता तो छात्रा का नंबर 564 अंक होते जो 94 प्रतिशत हो जाते। यूपी बोर्ड की लापरवाही से छात्रा बेहद परेशान है।

भावना का कहना है कि,’ मेरी थ्योरी और प्रेक्टिकल दो पेपर बहुत अच्छे गए थे लेकिन मेरे रिजल्ट में प्रेक्टिकल के नंबर नहीं जोड़े गए। जिसमें मुझे 30 नंबर मिला है, रिजल्ट में वहां सिर्फ तीन नंबर जोड़े गए हैं।’ वहीं छात्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाकर अंक बढ़वाने की मांग की है।

वहीं पूरे मामले पर प्रिंसिपल नवल किशोर ने कहा कि, ‘आफ़िस की गलती के कारण ऐसा हुआ है। छात्रा के सभी विषयों में अंक अच्छे थे लेकिन प्रेक्टिकल का नंबर उसमें नही जुड़ा। अगर अंक सही से चढ़ा होता तो ये छात्रा टॉप कर सकती थी। विद्यालय से लड़की को पूरा नंबर दिया गया है।’

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की टॉपर अनामिका ने कहा, “NDA में जाकर देश सेवा करना ही मेरा सपना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *