शर्मनाक! सिरफिरे पति ने पत्नी को कीचड़ में डुबोकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरी वारदात

Share

खरगोन जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। एक ऐसी हत्या  का मला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे और आप भय से ग्रसित भा हो सकते हैं। अभी तक की जानकारी के लिए बता दें कि अवैध संबंधों से जुड़े मामले में विवाद काफी लंबे समय से चल रहा था। पति का नाम महेशवर बताया जा रहा है। सूत्रों के हिसाब से हत्यारे की पत्नी कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी। पति पत्नी मायके से अपने घर यानी लड़की के ससुराल लेने आया था, लेकिन ये बात महिला को सही नहीं लगी तो इसी बात  को लेकर दोनों में विवाद ने अपना रौर्द रूप धारण कर लिया, जिसके चलते इस मामले ने हत्या का रूप ले लिया।

एसपी धर्मवीर सिंह ने के हिसाब से आरोपी पति दयाराम धार की कुक्षी तहसील के सुसारी गांव का रहने वाला है। उसकी पत्नी का मायका महेश्वर के खरिया गांव में रहती थी। अवैध संबंधों के कारण पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस वजह से पत्नी ससुराल छोड़कर मायके रहने आ गई थीय़ आरोपी पति दयाराम अपनी पत्नी को मायके लेने आया हुआ था। पत्नी मीनाक्षी ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया तो दयाराम उसे करीब 50 मीटर तक घसीट कर ले गया और फिर कीचड़ में डुबाकर उसका गला घोंट कर इस तरह की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *