Advertisement

Rajasthan Assembly Elections 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में वसुंधरा समर्थकों के नाम, कांग्रेस ने भी जारी की पहली लिस्ट

Rajasthan Assembly Elections 2023
Share
Advertisement

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की है. भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में 83 उम्मीदवारों के नाम के नाम का ऐलान किया है. जबकि, कांग्रेस ने पहली सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.

Advertisement

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में आठ विधायकों के टिकट काटे हैं लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने समर्थकों को टिकट दिलाने में कामयाब रही हैं. गौरतलब है कि वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से पांचवीं बार चुनाव लड़ेंगीं.

वहीं चुरू से विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट में बदलाव कर उन्हें तारानगर सीट से टिकट दिया गया है.

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजपरिवार के विश्वराज सिंह को भी मिला टिकट

हाल ही में बीजेपी में शामिल उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह को नाथद्वारा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी चुनावी मैदान में उतरे हैं.

भाजपा ने पहली सूची में 7 सांसदों समेत 41 नामों की घोषणा की थी. जिसके बाद से लगातार कई उम्मीदवारों के खिलाफ़ विरोध भी देखा जा रहा है.

दूसरी ओर, कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कुल 29 विधायकों और पांच मंत्रियों के नाम घोषित किए हैं.

कांग्रेस की पहली सूची में मालवीय नगर से उम्मीदवार अर्चना शर्मा के नाम को छोड़ दिया जाए तो बाक़ी जगह उम्मीदवारों का विरोध नहीं है.

गहलोत को जोधपुर और पायलट को टोंक से मिला टिकट

सीएम अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा और सचिन पायलट टोंक सीट से चुनाव लड़ेगे. सचिन पायलट समर्थक तीन विधायकों के नाम भी पहली लिस्ट में शामिल हैं.

कांग्रेस ने पहली लिस्ट के 33 उम्मीदवारों में नौ महिलाओं को टिकट दिए हैं. भाजपा ने अब तक 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. जबकि, कांग्रेस ने अभी तक 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इनमें 18 सीटें ऐसी हैं जिन पर दोनों मुख्य पार्टियों ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *