Advertisement

PM Modi: गुजरात मिल्क फेड के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी, बोलें- जो पौधा लगाया…

Share
Advertisement

PM Modi: गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें कि स्टेडियम में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है. अहमदाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी हिस्सा लेने पहुंचे. इसके अलावा कार्यक्रम में सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं.

Advertisement

जो पौधा लगाया विशाल वटवृक्ष बन गया- PM Modi

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के गांवों ने मिलकर 50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज विशाल वटवृक्ष बन गया है और इस विशाल वटवृक्ष की शाखाएं आज देश विदेश तक फैल चुकी हैं. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.


भारत दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक के रूप में उभरा  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छोटे-छोटे पशुपालकों की ये संस्था आज जिस बड़े पैमाने पर काम कर रही है, वही तो संगठन की शक्ति है, सहकार की शक्ति है. यह ‘सरकार’ और ‘सहकार’ का अद्भुत तालमेल है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक के रूप में उभरा है. 

ये भी पढ़ें-बिहार को लूटकर यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी: सम्राट चौधरी

दूध उत्पादन में करीब 60 फीसदी की हुई वृद्धि

पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत आज दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश हैं. भारत के डेयरी सेक्टर से आठ करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. देश में पिछले 10 वर्षों में दूध उत्पादन में करीब 60 फीसदी वृद्धि हुई है.  पिछले 10 सालों में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता भी लगभग 40 फीसदी बढ़ी है. दुनिया मे डेयरी सेक्टर सिर्फ दो फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है. जबकि भारत में डेयरी सेक्टर छह फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है.’

भारत की आत्मा गांवों में बसती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. विकसित भारत के निर्माण के लिए भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्त होना जरूरी है. पहले की सरकारें ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जरूरतों को टुकड़ों में देखती थीं. हम गांव के हर पहलू को प्राथमिकता देते हुए काम को आगे बढ़ा रहे हैं.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें