Advertisement

अस्पताल की लापरवाही, वॉर्मर मशीन पर रख कर भूले नवजात, शरीर धुआं-धुआं

Share
Advertisement

कौशांबी। यूपी में कौशांबी के जिला अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही से एक नवजात शिशु जिंदा जल गया। उसे SNCU (सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट) वॉर्मर मशीन के हीटिंग पैड रखा गया था। वॉर्मर इतना ज़्यादा गर्म हो गया था कि बच्चे के शरीर से धुआं निकलने लगा। उसके सीने से पेट तक की खाल बुरी तरह झुलस गई और उसका पेट फट रहा था।

Advertisement

अस्पताल के स्टाफ ने जब बच्चे की यह हालत देखी, तो सभी घबरा गये। उन्होंने तुरंत डॉक्टर्स को सूचित किया। चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. दीपक सेठ और SNCU वार्ड के ड्यूटी डॉक्टर्स भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

मोबाइल में बिज़ी था स्टाफ

अस्पताल की लापरवाही से बच्चे के परिजनों ने काफी नाराजगी जताई, उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्टाफ हीटिंग पैड लगाने के बाद गायब हो गया था। बाद में जब परिजन बच्चे को देखने गये तो बच्चा पूरी तरह से झुलस चुका था। उसके शरीर से धुआं निकल रहा था। मंझनपुर कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते परिजनो को समझा-बुझा कर शांत कराया। बच्चे के पिता ने मंझनपुर पुलिस के पास अपनी रिपोर्ट लिखा दी है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल का स्टाफ बच्चे को हीटिंग पैड पर रखने के बाद मोबाइल पर बिजी हो गया था।

डॉक्टर बोले- “माफ़ कर दीजिए गलती हो गई।“

बच्चे का जन्म 14 अगस्त शाम 6.15 पर हुआ था। बच्चे के पिता का नाम ‘जुनैद अहमद’ और माँ का नाम ‘मेहलिका’ हैं वो हरिश्चंद्रपुर(फतेहपुर) गांव के निवासी हैं। बेटे के जन्म से परिवार वाले काफी खुश थे। और वो बच्चे को डिस्चार्ज कराकर घर ले जाना चाहते थे, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को अस्वस्थ बताया और उसे SNCU वार्ड में शिफ्ट कर दिया।

स्टाफ ने रात भर परिवार के लोगों को बच्चे से दूर रखा। रविवार सुबह जब बच्चे की नानी शबाना उसे देखने गई, तो बच्चे की हालत देखकर रोना-पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद बाकी लोग भी आ गये। बच्चे के पिता ने बताया कि, इस लापरवाही के बारे में जब एक डॉक्टर से सवाल किया तो वह ये बोल कर चले गये कि “माफ़ कर दीजिए गलती हो गई।“ उन्होंने आगे कहा, “मैं उनका नाम तो नहीं जानता, लेकिन सामने आ जाएं तो पहचान लूंगा।“

दोषियों के ख़िलाफ़ होगी कार्यवाही

पिता ‘जुनैद अहमद’ की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं CMS डॉ दीपक सेठ ने भी दोषियों के ख़िलाफ कार्यवाही और जुनैद अहमद को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें