Advertisement

World news: 200 साल पुराने मंदिर में हुआ अभिषेक कार्यक्रम, बड़ी संख्या में शामिल हुए प्रवासी भारतीय

Share
Advertisement

भारतीय संस्कृति दुनिया के कोने-कोने तक में विख्यात है। सिंगापुर में लगभग 200 साल पहले शुरुआती प्रवासी भारतीयों द्वारा बनाए गए देश के सबसे पुराने हिंदू मंदिर के जीर्णोद्धार और प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। भारी बारिश के बावजूद लोग देश के उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।

Advertisement


हर 12 साल में एक बार होता है कार्यक्रम

12 फरवरी की सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर के आसपास की सड़कों पर एकत्र हो गए थे। ताकि हर 12 साल में होने वाले अभिषेक में शामिल हो सकें। इस अभिषेक को महा कुंबाभिषेकम के नाम से भी जाना जाता है। सुबह हुई बारिश के बावजूद श्रद्धालु पूरे जोश में दिखाई दे रहे थे।


एक साल के जीर्णोद्धार कार्य के बाद मंदिर खुला

सालभर चले जीर्णोद्धार कार्य के बाद राष्ट्रीय स्मारक श्री मरीअम्मन मंदिर 12 फरवरी को जनता के लिए खोला गया। इस कार्य में 3.5 मिलियन सिंगापुर डॉलर का खर्च आया। इसके लिए भारत से आए 12 विशेषज्ञ मूर्तिकारों और सात धातु व काष्ठ कलाकारों ने गर्भगृह, गुंबद और छतों पर बने भित्तीचित्रों पर काम किया। मंदिर के मौलिक रंगों और ढांचे को बनाए रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *