World news: 200 साल पुराने मंदिर में हुआ अभिषेक कार्यक्रम, बड़ी संख्या में शामिल हुए प्रवासी भारतीय
भारतीय संस्कृति दुनिया के कोने-कोने तक में विख्यात है। सिंगापुर में लगभग 200 साल पहले शुरुआती प्रवासी भारतीयों द्वारा बनाए गए देश के सबसे पुराने हिंदू मंदिर के जीर्णोद्धार और प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। भारी बारिश के बावजूद लोग देश के उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।
हर 12 साल में एक बार होता है कार्यक्रम
12 फरवरी की सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर के आसपास की सड़कों पर एकत्र हो गए थे। ताकि हर 12 साल में होने वाले अभिषेक में शामिल हो सकें। इस अभिषेक को महा कुंबाभिषेकम के नाम से भी जाना जाता है। सुबह हुई बारिश के बावजूद श्रद्धालु पूरे जोश में दिखाई दे रहे थे।
एक साल के जीर्णोद्धार कार्य के बाद मंदिर खुला
सालभर चले जीर्णोद्धार कार्य के बाद राष्ट्रीय स्मारक श्री मरीअम्मन मंदिर 12 फरवरी को जनता के लिए खोला गया। इस कार्य में 3.5 मिलियन सिंगापुर डॉलर का खर्च आया। इसके लिए भारत से आए 12 विशेषज्ञ मूर्तिकारों और सात धातु व काष्ठ कलाकारों ने गर्भगृह, गुंबद और छतों पर बने भित्तीचित्रों पर काम किया। मंदिर के मौलिक रंगों और ढांचे को बनाए रखा गया है।