Advertisement

IND Vs ENG: धर्मशाला टेस्ट जीत भारत ने बदला 112 साल पुराना इतिहास

India Breaks 112 Years Old Record IND Vs ENG: India changed 112 years old history by winning Dharamsala test

India Breaks 112 Years Old Record IND Vs ENG: India changed 112 years old history by winning Dharamsala test

Share
Advertisement

Advertisement

India Breaks 112 Years Old Record: 

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच जीत लिया है। 5 मैचों की (IND Vs ENG) सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में भारत को एक पारी और 64 रनों से जीत मिली है। भारत (India Breaks 112 Years Old Record) ने सीरीज पर कब्जा तो पहले ही कर लिया था। अब टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने नाम कर एक और महारिकॉर्ड बना दिया है। रोहित शर्मा की सेना ने 112 साल पुराना इतिहास बदल दिया है। यह कारनामा 112 साल बाद किसी टीम ने किया है।

You May Also Like

भारत ने क्या बड़ा रिकॉर्ड बनाया

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत सबसे बड़ी जीतों में से (IND Vs ENG) एक है। इस मैच की पहली पारी में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके थे। अब मैच की दूसरी पारी में भी खिलाड़ी ने ऐतिहासिक स्पेल डाला। यह मैच अश्विन का 100वां टेस्ट मैच है, जिसमें खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही भारत ने अनोखा इतिहास अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 112 साल बाद ऐसा हुआ, जब कोई टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हार गई हो, फिर लगातार 4 मुकाबले जीती हो। भारत ने ये इतिहास 112 साल बाद दोहरा दिया। यह अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में हार मिली थी, इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और लगातार 4 मुकाबले जीत लिए हैं।

1912 में इंग्लैंड ने किया था ये कारनामा

बता दें कि आज से पहले 1912 में इंग्लैंड की टीम ने ही इस इतिहास को लिखा था। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार मिली थी, फिर इंग्लिश टीम ने वापसी की और लगातार 4 मुकाबले जीत लिए थे। अब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि इंग्लैंड के पहले ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था। कंगारू टीम ने  1897-98 और 1901-02 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। अब भारत भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। एक मैच हार के लगातार 4 मैच जीतने वाली भारत तीसरी टीम बन गई है।

रोहित और गिल की शतकीय पारी

धर्मशाला टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली है। दोनों ही खिलाड़ी के इस शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने मैच की पहली पारी में 477 रन बना दिए। इससे भारत की जीत लगभग पक्की हो गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ विशाल स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया को 259 रनों की लीड मिल गई थी, जिसे भारत ने डिफेंड कर लिया और इंग्लैंड को पारी से मात दी। बल्लेबाजों के बाद इस मैच में रविचंद्रन अश्विन गेंद से टीम इंडिया के जीत के हीरो बने। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेकर पूरे मैच में कुल 9 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें-http://Arjun Bijlani अस्पताल में भर्ती, तस्वीरें की शेयर

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *