Advertisement

Ai Pin: एक ‘पिन’ जो खत्म कर देगा स्मार्टफोन को

Share
Advertisement

Ai Pin: सैन फ्रांसिस्को में एक नई टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया गया है, जो शायद भविष्य में स्मार्टफोन्स को रिप्लेस कर सकती है. मौजूदा वक्त में इस टेक्नोलॉजी को स्मार्टफोन का रिप्लेसमेंट कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन कंपनी का उद्देश्य कुछ ऐसा ही है. सैन फ्रांसिस्को के स्टार्टअप Humane ने अपना नया डिवाइस लॉन्च किया है. 

Advertisement

इसे आप Humane या फिर कंपनी के मुताबिक Hu.ma.ne कह सकते हैं. कंपनी लंबे समय से अपने प्रोडक्ट पर काम कर रही थी और कई बार इसे शोकेस भी किया है. आखिरकार ब्रांड ने अपना पहला डिवाइस Ai Pin लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं ये डिवाइस क्या कुछ कर सकता है.

क्या-क्या कर सकता है ये AI Pin?

इस डिवाइस को आप अपने शर्ट या फिर जैकेट पर किसी पिन की तरह पहन सकते हैं. इसके डिजाइन को लेकर लोगों के मत अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन इस पर ध्यान लगभग सभी का जाएगा. ये डिवाइस 13MP की फोटोज क्लिक कर सकता है. जल्द ही इस पर वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी आएगा. 

इसकी मदद से आप फोटो और टेक्स्ट सेंड भी कर सकते हैं. डिवाइस वर्चुअल AI असिस्टेंट के साथ आता है, जो माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI के टेक पर बेस्ड है. भीड़भाड़ में एक पिन से बात करना आपको अजीब बना सकता है. इसलिए इसमें ब्लूटूथ का फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने ईयरबड्स को कनेक्ट कर सकते हैं. 

ये डिवाइस आपके लिए सर्च कर सकता है. इतना ही नहीं AI पावर्ड मैसेजिंग आपकी टोन में किसी मैसेज को क्राफ्ट भी कर सकती है. इसमें आपको म्यूजिक एक्सपीरियंस भी मिलेगा. Ai Pin डिवाइस Humane OS पर काम करता है.

इसमें आपको कोई भी ऐप नहीं मिलता है. ये डिवाइस अच्छी तरह से आपकी जरूरतों को समझता है और आपकी सुविधा के मुताबिक इंस्टैंट सर्विसेस से कनेक्ट करता है. 

Ai Pin हमेशा आपको नहीं सुनता है, बल्कि इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको टच पैड को ड्रैग करना होगा और फिर टैप करना होगा. ये किसी प्रोजेक्टर की तरह तमाम डिटेल्स को आपके हाथ पर भी प्रोजेक्ट कर सकता है. इसके लिए डिवाइस में लेजर की सुविधा दी गई है. कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन- Eclipse, Equinox और Lunar में लॉन्च किया है. 

 

कितनी है कीमत?

इसका वजन 34 ग्राम है और इसमें बैटरी बूस्टर एक्सेसरीज मिलती है. ये डिवाइस Snapdragon प्रोसेसर पर काम करता है, लेकिन प्रोसेसर का नाम नहीं बताया गया है. इसकी कीमत 699 डॉलर (लगभग 58 हजार रुपये) रखी गई है.

इसके साथ आपको 24 डॉलर का मंथली सब्सक्रिप्शन भी खरीदना होगा, जिसमें आपको एक फोन नंबर और डेटा कवरेज मिलेगी. ये डिवाइस अगले साल से लोगों के शिप होना शुरू होगा. 16 नवंबर से इसे प्रीऑर्डर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Extramarital Affairs: तलाक लिए बिना व्यभिचार जीवन नहीं कहलाता है Live-In रिलेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *