Russia Ukraine Crisis: रूस के मानवीय कॉरिडोर वाले प्रस्ताव को यूक्रेन ने बताया अनैतिक

Volodymyr Zelenskey

Volodymyr Zelenskey

Share

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन ने कहा है कि रूस का युद्ध ग्रस्त शहरों में मानवीय कॉरिडोर बनने का प्रस्ताव अनैतिक है। प्रस्ताव में शरणार्थियों को बेलारूस या रूस के रास्ते ले जाने की बात कही है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन के लोगों को यूक्रेन के रास्ते ही जाने की इजाजात दी जानी चाहिए।

राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रवक्ता के हवाले से रायटर्स ने कहा, ये बिल्कुल अनैतिक बात है। लोगों के दुखों का इस्तेमाल टीवी पर तस्वीर गढ़ने के लिए किया जा रहा है।

इससे पहले रूस की सरकारी मीडिया ने कहा था कि रूस युद्धग्रस्त शहरों में फंसे लोगों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाएगा। साथ ही ये भी कहा था कि कीव में बनने वाला कॉरिडोर यूक्रेन जाएगा और खारकीव में बनने वाला कॉरिडोर रूस जाएगा।

यूक्रेन का रुख संदर्भ में साफ है कि वो इस प्रस्ताव को नहीं स्वीकारेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें