Ujjain: गजब पंरपरा ! मनोकामनाएं पूरी होने के लिए गायों से खुद को रौंदवाते हैं लोग

Share

Ujjain: देश-विदेश के लोग अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। दुनियाभर में इच्छाएं पूरी होने के लिए अलग-अलग जगहों पर कई मान्यताएं हैं जिनमें लोगों का विश्वास है। ऐसा ही कुछ हम आपको बताने वाले हैं। मध्य प्रदेश की उज्जैन जिले में एक ऐसा गांव हैं। जहां भक्तों का मानना है कि गायों से खुद को रौदवानें से उनकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी। ये पंरपरा दिवाली के अगले दिन विशेष रुप से निभाई जाती है।

उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के भिदावद गांव में यह परंपरा प्रचलित है। इस पंरपरा को निभाते भक्तों को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो भिदावद गांव के चौक का है। जिन लोगों को अपनी मनोकामनाएं पूरी करवानी थी वे जमीन पर लेट गए। इसके बाद गायों को छोड़ दिया गया। इस परंपरा को निभाते हुए अभी किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें:Himachal Pradesh: दीपावली पर देश के जवानों के बीच PM Modi, सेना की जैकेट में आए नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *