Uddhav Thackeray राष्ट्रपति के हाथों होनी चाहिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

uddhav thackeray on pran pratishtha

uddhav thackeray on pran pratishtha

Share

Uddhav Thackeray अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धूम मची हुई है। वहीं सियासत के गलियारें रामलला के नाम पर गरमाए हुए हैं। जैसे-जैसे मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं।

हाल ही में आई एक ख़बर के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उध्दव ठाकरे(Uddhav Thackeray) ने पीएम मोदी द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने पर आपत्ती जताई है। उनका कहना है कि प्राण-प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री द्वारा न होकर राष्ट्रपति के हाथों की जानी चाहिए।

“राष्ट्रपति के हाथों होनी चाहिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा”

पूर्व सीएम ने कहा कि शंकराचार्य विरोध कर रहे हैं, लेकिन वो धर्मशास्त्र के ज्ञाता हैं इसलिए उनसे विचार विमर्श करना चाहिए। उध्दव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह अज्ञानी हैं, उनकी उम्र कम होगी, उन्हें मालूम नहीं तब क्या हुआ था। शिवसेना का राम मंदिर आंदोलन में योगदान रहा है। 22 जनवरी को हम नासिक के कालाराम मंदिर में आरती करेंगे और गोदावरी में भी आरती करेंगे। आयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम की सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा नहीं हों रही बल्कि राष्ट्र की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है इसलिए राष्ट्रपति को भी आमंत्रित करना चाहिए। सोमनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने की थी, वैसे ही अयोध्या में भी राष्ट्रपति के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: प्रभु श्री राम के नाम की अहमियत बताती दिखीं कंगना

“कालाराम मंदिर में आरती के लिए राष्ट्रपति को करते हैं आमंत्रित”

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा कि वह राष्ट्रपति को बुलाएंगे कि नहीं, ये मुझे नहीं मालूम लेकिन हम 22 जनवरी को कालाराम मंदिर में आरती के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं धर्म शास्त्र का पंडित नहीं हूं, लेकिन शंकराचार्य की राय लेने में कोई हर्ज नहीं है। हमें खुशी है कि राम विराजमान हो रहे हैं। हम भी दिवाली मनाएंगे, पर जो देश का दिवाला निकल रहा इस पर भी चर्चा हो। 

दौरे के चलते इंडिया अलायंस की वर्चुअल मीटिंग में नहीं होंगे उपस्थित

वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं आज इंडिया अलायंस की वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित नहीं रहूंगा, क्योंकि मेरा कल्याण का दौरा पहले से तय था इसलिए मैं वहां जा रहा हूं। कोई गलतफहमी ना हो इसलिए पहले बता दे रहा हूं कि ये हमने इंडिया अलायंस के लोगों को बता दिया था हमारा दौरा है इसलिए हम उपस्थित नहीं रहेंगे। यहां बता दें कि उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना का कोई भी नेता उपस्थित नहीं रहेगा, क्योंकि सब नेता उद्धव ठाकरे के साथ दौरे पर जा रहे हैं।

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *